Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani आपको यह फिल्म क्यों देखनी चाहिए

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अवश्य ही एक हिंदी मसालेदार प्रेम कहानी पर आधारित है लेकिन जब आप यह पूरी फिल्म देखते हैं तब आपको पता चलता है कि यह कुछ और ज़रूरी विषयों पर भी खुल के चर्चा करती हैI (image credit: IMDb)

पितृसत्तात्मक समाज

इस फिल्म में हमारे समाज की लड़कियों को लेकर घटिया सोच पर सवाल खड़ा किया गया, औरतों को एक शक्तिशाली स्तंभ के रूप में दिखाया गया और यह भी दिखाया है कि पितृसत्ता केवल पुरुषों की ही नहीं बल्कि स्त्रियों की भी सोच हो सकती हैI (image credit: IMDb)

लैंगिक समानता

फिल्म में एक औरत का बाहर काम में जाना और एक पुरुष का घर पर रहकर अपने परिवार की देखभाल करना स्वाभाविक दिखाया गया तो वही एक नृत्य के सीन में दो पुरुषों को एक साथ क्लासिकल नृत्य करते देखा गया जिससे कि यह साबित किया कि कला का कोई लिंग नहीं होताI (image credit: IMDb)

एक दूसरे के कल्चर का सम्मान करना

फिल्म में दो भिन्न जाति एवं धर्म दिखाए गए और उन्हीं के माध्यम से एक दूसरे के संस्कृति को सीखना, उसे बढ़ावा देना और उसका सम्मान करने की सीख दी गईI (image credit: India Today)

अपने बड़ों की गलती पर सवाल उठाना

अक्सर हिंदी फिल्मों में बड़ों की गलतियों पर चुप रहकर उन्हें सम्मान दिखाने की सीख दी जाती है लेकिन हम भूल जाते है कि बड़ों से भी गलतियां हो सकती है और यह छोटों की ही जिम्मेदारी बनती है कि उन गलतियों पर सवाल खड़े करें जो इस फिल्म में दिखाया गया हैI (image credit: Instagram)

लड़की का पहला कदम लेना

आज तक किसी भी करण जोहर की मूवी में हमने लड़कियों को पहला कदम उठाते कभी नहीं देखाI हमेशा से फिल्म के हीरो ही थे जिन्होंने पहली बार बात की और अपनी भावनाएं जताई परंतु इस फिल्म में रानी काफी बोल्ड एवं स्ट्रेट फॉरवर्ड है अपनी विचारों को लेकर जो कि एक बहुत बड़ा बदलाव हैI (image credit: IMDb)