Movies On True Events: सच्ची घटनाओं पर आधारित बॉलीवुड फिल्में

बॉलीवुड में कई फ़िल्में बनी हैं जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। ये फ़िल्में भारत में हुए किसी न किसी ट्रू इवेंट की काहानी पर बनाई गई हैं और इस फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद भी किया है। आइये जानते हैं ऐसी ही सच्ची घटनाओं पर आधारित कुछ फ़िल्में के बारे में-

"रुस्तम" (2016)

1959 के कुख्यात नानावती मर्डर केस पर आधारित है, इस फिल्म में एक नौसेना अधिकारी रुस्तम पावरी की स्टोरी है, जो अपनी वाइफ के प्रेमी को गोली मार देता है और मुकदमे का सामना करता है। यह फिल्म प्यार,धोखा और देशभक्ति की भावनाओं से रूबरू कराती है।(Image Credit-IMDb)

"नीरजा" (2016)

यह फ़िल्म एक फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की सच्ची कहानी से इंस्पायर्ड है, जो 1986 में कराची हवाई अड्डे पर हुए पैन एम फ्लाइट 73 के टेररिस्ट हाईजैक में पैसेंजर्स की जान बचाते हुए ख़ुद शहीद हो गईं थीं। यह फ़िल्म उनकी बहादुरी और निस्वार्थता पर आधारित है। (Image Credit-IMDb)

"ब्लैक फ्राइडे" (2004)

अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्टेड, यह क्राइम ड्रामा फिल्म 1993 में हुए बॉम्बे बम विस्फोटों पर बेस्ड है। इस फिल्म में फिल्म बम विस्फोट से पहले की घटनाओं, उसके बाद की इन्वेस्टिगेशन और इस दुखद घटना से अफेक्टेड लाइफ पर प्रकाश डालती है। (Image Credit-Abp News)

"तलवार" (2015)

2008 के नोएडा के डबल मर्डर केस पर बनी यह फिल्म एक टीनएज गर्ल और उसकी फैमिली के नौकर के मर्डर की कहानी है। यह फिल्म डिफरेंट पर्सपेक्टिव्स और थ्योरीज की पड़ताल करती है। यह इन्वेस्टिगेशन प्रॉसेस और मीडिया द्वारा केस पर प्रकाश डालता है। (Image Credit-IMDb)

"रेड" (2018)

1980 टाइम में लखनऊ में हुई रियल लाइफ इनकम टैक्स की रेड पर आधारित एक फिल्म है,इस फिल्म में एक ईमानदार और निडर इनकम टैक्स ऑफिसर की कहानी है जो छिपी हुई संपत्ति को उजागर करने के लिए हाई-प्रोफाइल रेड करता है।(Image Credit-IMDb)

"द अटैक्स ऑफ़ 26/11" (2013)

राम गोपाल वर्मा द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 2008 के मुंबई हमलों पर बनाई गई है, जिसे 26/11 के नाम से भी जाना जाता है। यह फिल्म सिक्योरिटी फोर्सेस की बहादुरी और बलिदान पर फोकस करते हुए टेररिस्ट अटैक्स की कहानी पर बेस्ड फिल्म है। (Image Credit-IMP Awards)