Jaya Bachchan के 7 ऐसे रोल, जो आज भी दिल छू जाते हैं
77 साल की उम्र में भी जया बच्चन हिंदी सिनेमा की सबसे दमदार अदाकाराओं में गिनी जाती हैं। उनके निभाए गए कुछ किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। चलिए उनके 7 यादगार और आइकोनिक रोल्स को याद करते हैं।