Oscar 2025 में भारत की ये 7 फिल्में हुई शामिल

ऑस्कर 2025 में शॉर्टलिस्ट हुईं फिल्मों की लिस्ट 'द अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस' द्वारा जारी की गई जिसमें भारत की 7 फिल्में शामिल हैं।

Kanguva

यह एक तमिल फिल्म है जिसका बजट 350 करोड़ है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सिर्फ 100 करोड़ रूपए कमाएं।

All We Imagine As Light

ऑस्कर 2025 में यह मूवी शॉर्टलिस्ट हुई है जिसे पायल कपाड़िया ने डायरेक्ट किया है।

Swatantrya Veer Savarkar

इस हिंदी फिल्म को रणदीप हुड्डा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। मूवी में मुख्य किरदार में भी रणदीप हुड्डा नजर आते हैं।

Girls Will Be Girls

यह रोमांटिक और कॉमेडी मूवी है। 2024 में इस मूवी को Sundance Film Festival में प्रीमियम किया गया और उसके बाद इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज किया गया।

Aadujeevitham (The Goat Life)

यह मलयालम मूवी भी ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट पिक्चर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। मूवी 28 मार्च, 2024 को रिलीज हुई।

Santosh

Santosh 2024 में रिलीज हुई क्राईम ड्रामा फिल्म है जिसे संध्या सूरी द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है।

Putul

यह एक बंगाली मूवी है जिसमें तनुश्री शंकर, मुमताज सरकार और सुजान मुखर्जी आदि मुख्य भूमिका में हैं। इस मूवी को इंदिरा धार मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।