Bollywood: 90 दशक के अभिनेत्रिओं के बेहतरीन लुक्स जो आज भी आईकॉनिक है

तब की बात कुछ और ही थी जब हीरोइन का एक लुक इतना फेमस बन जाता था कि उसके जैसा दिखने की देखने के लिए लड़कियों की भीड़ लग जाती थी और हम अखबार से एवं मैगजीन से उनके तस्वीरें जमा करतेI (image credit- India Today)

ऐश्वर्या राय

आप सभी को 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने "आंखों की गुस्ताखियां" में सलमान और ऐश्वर्या की आंख मिचौली का खेल तो याद ही होगा? इस गाने में भला ऐश्वर्या को इस खूबसूरत गुलाबी लहंगे में देखकर कोई अपना पलक कैसे झपका है! (image credit- Pinterest)

करिश्मा कपूर

'दिल तो पागल है' फिल्म के इस गाने में केवल शाहरुख ही नहीं बल्कि करिश्मा कपूर ने भी हमारे दिलों की धड़कन तेज़ कर दीI इन खुले बालों और ब्लू ड्रेस में करिश्मा वाकई कमाल की लग रही थीI (image credit- FletcherX)

काजोल

चाहे अंजलि ने खुद को बदल लिया हो परंतु लड़कियों को तो उस दौर में अंजलि का कॉलेज वाला लुक ही सबसे प्रिय थाI आज भी काजोल के आईकॉनिक लुक्स में से अंजलि का कैजुअल, शॉर्ट हेयर वाला लुक सबका पसंदीदा हैI (image credit- Pinterest)

सोनाली बेंद्रे

यह कहना गलत नहीं होगा कि 90 दशक में सोनाली बेंद्रे कई स्टाइलिश कई में से एक थीI चाहे इंडियन हो या ट्रेडीशनल वह हर लुक को ही बेहतर बना देतीI 'हम साथ-साथ है' में उनका बैंगनी सलवार सूट और कारीगरी जेवर में वह सच में एक खूबसूरत लग रही थीI (image credit- Pinterest)

रवीणा टंडन

'मोहरा' फिल्म के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' में रवीना टंडन के पीले शिफॉन साड़ी और बैकलेस ब्लाउज ने के सेंसुअस लुक ने तब के दिनों धूम मचा दी थी कि आज भी उनका यह आउटफिट सबका मनपसंद हैI (image credit- ABP News)