/hindi/media/post_banners/AhBYN0uzEUb2YpyyDYV2.jpg)
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर आज फाइनली रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म में अक्षय कुमार की चार बहनें होती हैं। अक्षय को भूमि से प्यार होता है लेकिन वो बहनों की शादी करे बिना शादी नहीं कर सकते हैं और भूमि के पिता को जल्दी होती है। अक्षय ट्रेलर में कहते हैं हर एक इंसान के घर में एक बेटी होती है और वो उसकी शानदार शादी करने के हर पिता अपनी हड्डियां गला रहा होता है। फिल्म में अक्षय इमोशनल और हंसी का तड़का लगाते हैं और दहेज़ जैसे सेंसिटिव मुद्दे को उठाते हैं।
अक्षय जब अपनी एक बहन की शादी कर रहे होते हैं जब वो पूंछती है पैसे कहाँ से आये तो अक्षय कहते हैं दुकान गिरवी रखी है। फिर बहन पूंछती है बाकियों के लिए क्या करोगे तो अक्षय कहते हैं अपनी एक एक किडनी बेंचकर करूँगा शादी। फिल्म में लड़कियों की शादी और दहेज़ जैसे से सेंसिटिव मुद्दे को बखूबी दिखाया गया है। लोग भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार को एक बार फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
इस फिल्म के डाइरेक्टर आनंद L राइ हैं और इसको हिमांशु शर्मा ने लिखा है। यह कहानी जैसे कि नाम से ही समझ आता है भाई बहनों के ऊपर लिखी गयी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में हैं। इसके अलावा रक्षा बंधन फिल्म की कास्ट में सहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सादिया खतीब हैं।
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की यह दूसरी साथ में फिल्म है। इससे पहले यह टॉयलेट एक प्रेम कथा में साथ में नज़र आये थे जो कि बहुत ही हिट फिल्म थी। अक्षय ने यह रक्षा बंधन फिल्म अपनी बहन को डेडिकेट की है जिसका नाम है अलका।अलका अक्षय की छोटी बहन हैं।
यह फिल्म रक्षा बंधन के दिन ही रिलीज़ कर दी जाएगी जो कि 2022 में 11 अगस्त को है।रक्षा बंधन फिल्म को प्रोडूस कलर येलो प्रोडक्शंस कर रहे हैं और इनके साथ कोलैबोरेशन में केप ऑफ़ गुड फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज भी हैं।