Best Female Bollywood Singers In India

भारत में कई ऐसी गायिका हैं जिनकी आवज में जादू है। लोग उनको और उनके गाने को काफी पसंद करते हैं और उनकी सुरीली ने आवाज लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। कई ऐसी गायिका हैं जो अपनी मधुर आवाज से लोगों के खुश करती हैं। (Image Credit: Pinterest)

Lata Mangeshkar

लता मंगेशकर की आवाज के तो सब दीवाने हैं। उन्हे सबसे महान और इन्फ़्लुएन्सियल गायिका में से एक माना गया है। (Image Credit: Pinterest)

Asha Bhosle

आशा भोसले भारतीय प्लैबैक गायिका और ऐक्ट्रिस हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा में काम किया है। उन्हे हिन्दी सिनेमा में सबसे सफल गायिका में से एक माना जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Alka Yagnik

अल्का यागनिक भारतीय प्लैबैक गायिका हैं जिन्होंने हिन्दी सिनेमा में काम किया है। वह बॉलीवुड के 90s के समय की प्रमुख गायिका हैं। (Image Credit: Pinterest)

Shreya Ghoshal

श्रेया घोषाल काफी जानी मानी और काफी पॉप्युलर भारतीय गायिका है जो अपनी मधुर आवाज के लिए जानी जाती हैं। (Image Credit: Pinterest)

Neha Kakkar

नेहा कक्कर भारतीय गायिका हैं जो टोनी कक्कर और सोनू कक्कर की सबसे छोटी बहन हैं। वह काफी कम उम्र से गाना शुरू की थी और 2005 में इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में भाग भी ली थी। (Image Credit: Pinterest)

Palak Muchhal

पलक भारतीय गायिका हैं जो अपने भाई पलाश मुच्चल के साथ भारत और बाहर के देशों मे स्टेज शो करती हैं जिससे वह गरीब बच्चों के लिए फंड इकट्ठा कर सकें जिन्हे हार्ट से जुड़ी बीमारी के लिए पैसों की जरूरत है। (Image Credit: Pinterest)