इस वीकेंड एन्जॉय करें ये Travel मूवीज

हमें तब बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है जब हम ट्रिप प्लान तो करते हैं लेकिन किसी न किसी वजह से वो पूरा नहीं हो पाता। आज हम आपको कुछ ऐसी मूवीस बताएंगे जिन्हें देखकर शायद आप भी अपना बैग लेकर निकल जाएं।

Highway

इम्तियाज अली द्वारा डायरेक्टड इस मूवी में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ रणदीप हुड्डा दिखाई देते हैं। आलिया भट्ट को रणदीप हुड्डा द्वारा किडनैप किया जाता है और वे घूमते-घूमते मुंबई से कश्मीर पहुंचते हैं।

Dhak Dhak

मूवी में चार महिलाएं जिनका बैकग्राउंड एक-दूसरे से अलग है वे एक साथ बाइक पर सफ़र करती हैं। इस रोड ट्रिप में उन्हें अलग-अलग चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है।

Queen

कंगना रनौत की इस मूवी से आपको पता चलता है कि महिलाएं सोलो ट्रैवल कर सकती हैं और ट्रैवलके लिए शादी की जरूरत नहीं है।

Piku

इस मूवी में आप दिल्ली से कोलकाता तक की रोड ट्रिप देखते हैं और बहुत सारी बातों को खुद से रिलेट भी करते हैं।

Jab We Met

दो बार ट्रेन मिस होने के बाद आदित्य और गीत रतलाम से बठिंडा का रोड ट्रिप करते हैं और चीजों को एक्सप्लोर करते हैं।

Zindagi Na Milegi Doobara

2011 में रिलीज हुई इस मूवी ने बहुत सारे लोगों को ट्रैवलिंग के लिए प्रेरित किया। यह मूवी तीन दोस्तों की कहानी है जो एक साथ स्पेन जाते हैं। इस मूवी में पता चलता है कि कैसे ट्रैवलिंग का हमारी जिंदगी के ऊपर प्रभाव पड़ता है।

Karwaan

इस मूवी में अविनाश और उसका दोस्त शौकत बेंगलूरु से कोच्चि तक रोड ट्रिप पर निकलते हैं। इस मूवी में दिखाया गया है कि बहुत बार जिंदगी हमारे प्लान के हिसाब से नहीं चलती। इसके साथ ही आपको साउथ इंडिया की खूबसूरती भी इस फिल्म में देखने को मिलती है।