इस वीकेंड एन्जॉय करें ये Travel मूवीज
हमें तब बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है जब हम ट्रिप प्लान तो करते हैं लेकिन किसी न किसी वजह से वो पूरा नहीं हो पाता। आज हम आपको कुछ ऐसी मूवीस बताएंगे जिन्हें देखकर शायद आप भी अपना बैग लेकर निकल जाएं।
हमें तब बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है जब हम ट्रिप प्लान तो करते हैं लेकिन किसी न किसी वजह से वो पूरा नहीं हो पाता। आज हम आपको कुछ ऐसी मूवीस बताएंगे जिन्हें देखकर शायद आप भी अपना बैग लेकर निकल जाएं।
इम्तियाज अली द्वारा डायरेक्टड इस मूवी में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ रणदीप हुड्डा दिखाई देते हैं। आलिया भट्ट को रणदीप हुड्डा द्वारा किडनैप किया जाता है और वे घूमते-घूमते मुंबई से कश्मीर पहुंचते हैं।
मूवी में चार महिलाएं जिनका बैकग्राउंड एक-दूसरे से अलग है वे एक साथ बाइक पर सफ़र करती हैं। इस रोड ट्रिप में उन्हें अलग-अलग चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है।
कंगना रनौत की इस मूवी से आपको पता चलता है कि महिलाएं सोलो ट्रैवल कर सकती हैं और ट्रैवलके लिए शादी की जरूरत नहीं है।
इस मूवी में आप दिल्ली से कोलकाता तक की रोड ट्रिप देखते हैं और बहुत सारी बातों को खुद से रिलेट भी करते हैं।
दो बार ट्रेन मिस होने के बाद आदित्य और गीत रतलाम से बठिंडा का रोड ट्रिप करते हैं और चीजों को एक्सप्लोर करते हैं।
2011 में रिलीज हुई इस मूवी ने बहुत सारे लोगों को ट्रैवलिंग के लिए प्रेरित किया। यह मूवी तीन दोस्तों की कहानी है जो एक साथ स्पेन जाते हैं। इस मूवी में पता चलता है कि कैसे ट्रैवलिंग का हमारी जिंदगी के ऊपर प्रभाव पड़ता है।
इस मूवी में अविनाश और उसका दोस्त शौकत बेंगलूरु से कोच्चि तक रोड ट्रिप पर निकलते हैं। इस मूवी में दिखाया गया है कि बहुत बार जिंदगी हमारे प्लान के हिसाब से नहीं चलती। इसके साथ ही आपको साउथ इंडिया की खूबसूरती भी इस फिल्म में देखने को मिलती है।
{{ primary_category.name }}