Bollywood BFFs: पांच बॉलीवुड अभिनेत्रियां जो बहुत अच्छे दोस्त भी हैं

दोस्त ऐसे बनाओ जो उम्रभर तक साथ निभाए, ऐसी पक्की दोस्ती हो जिसका ज़िक्र सभी करे और ऐसे ही दोस्ती हमारे बॉलीवुड में भी मौजूद हैI आइए जानते हैं इन अभिनेत्रियों के बारे में जो अच्छे कलाकार होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी हैI (image credit: India Times)

करीना कपूर एवं अमृता अरोड़ा

हम सभी जानते हैं की अमृता अरोरा को इंडस्ट्री में करीना कपूर का बेस्ट फ्रेंड कहा जाता है और दोनों बहुत सालों से बहुत अच्छे दोस्त हैI दोनों को एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए भी देखा गया हैI हाल ही में जब अमृता अरोरा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था तब करीना कपूर ने अपने दोस्त का समर्थन कियाI (image credit: Zee News)

जानवी कपूर एवं सारा अली खान

जानवी एवं सारा दोनों ने ही इंडस्ट्री में लगभग एक साथ ही कदम रखाI हाल ही में

आलिया भट्ट एवं आकांक्षा रंजन

आलिया एवं आकांक्षा बचपन की पक्की सहेलियां है और दोनों को ही एक दूसरे के हर छोटे-बड़े पलों में साथ देखा गया हैI एक के कामयाबी पर दूसरा दूसरे को हमेशा अपने दोस्त का हौसला बढ़ाते हुए पाया गया हैI (image credit: ABPLive)

हेलेन-वहीदा रहमान एवं आशा पारेख

सच्ची दोस्ती वही जो उम्रभर तक साथ निभाए ऐसी एक दूसरे दोस्ती इंडस्ट्री में है हेलेन, वहीदा रहमान एवं आशा पारेख कीI तीनों ही कई पीढ़ियों से इंडस्ट्री के लीजेंडरी कलाकार है और तीनों को हर छोटे बड़े अवसर में एक साथ देखा गया हैI (image credit: spanish.fansshhare.com)

ऐश्वर्या राय एवं प्रीति जिंटा

शायद सबको पता नहीं लेकिन कई सालों से प्रीति जिंटा एवं ऐश्वर्या राय बहुत अच्छी दोस्त है और दोनों को जब भी मौका मिले एक दूसरे की प्रशंसा करते नहीं थकतेI दोनों 2008 में वर्ल्ड टूर पर भी गए थेI (image credit: Pinterest)