Bollywood Musical: फिल्में जो अपने गानों के कारण ब्लॉकबस्टर बनी

कुछ गाने होते है जो हमारे जहन में सदा के लिए रह जाती हैI वह हमें हंसाते है, रुलाते है और हमें कई भावनाओं का महसूस करवाते हैI ऐसी कुछ फिल्में है जिनके गानों के कारण दर्शक उन फिल्मों से जुड़ पाई और आज भी उन्हें सुनती हैI (image credit- The Movie Database)

आराधना (1969)

शक्ति सामंत द्वारा निर्देशित इस फिल्म के गाने आज भी इस युग में हमारे लिए ताज़ा हैI 70 दशक के सबसे मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर एस डी बर्मन के कंपोजिशन और आनंद बक्शी के बोल ने हर एक गाने को सुपरहिट बनाया जैसे कि 'कोरा कागज' एवं 'मेरे सपनों की रानीI' (image credit- IMDb)

हम आपके है कौन..! (1994)

90 दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम आपके है कौन..!' इसके सफल होने का एक महत्वपूर्ण कारण इसके गाने हैI फिल्म के गाने कंपोज किये है राम लक्ष्मण ने और ज्यादातर गाने गए है एसपी बालासुब्रमण्यम एवं लता मंगेशकर ने जैसे की 'मौसम का जादू', 'दीदी तेरा देवर दीवाना' (image credit- IMDb)

कहो ना प्यार है (2000)

'कहो ना प्यार है' उस दौर की सबसे मशहूर फिल्म हैI जिसके गाने भी जनप्रिय हुए उन्हें कंपोज किया है राजेश रोशन नेI फिल्म के गीतकार है उदित नारायण अलका, याग्निक एवं कुमार सानूI 'कहो ना प्यार है' , 'चांद सितारे' फिल्म के सुपरहिट गाने हैI (image credit- IMDb)

आशिकी 2 (2013)

इस फिल्म ने ना केवल हम सबको बॉलीवुड की सबसे खास जोड़ी दी बल्कि इस फिल्म के गानों ने भी इसे अब तक का बॉलीवुड का म्यूजिकल हिट बनायाI जीत गांगुली के कंपोजिशन में बनी इस फिल्म के गाने जैसे 'तुम ही हो' , 'चाहूं मैं या ना' ने अरिजीत सिंह को हम सबका चाहिता बनायाI (image credit- IMDb)

यह जवानी है दीवानी (2013)

आज भी लोग इस फिल्म के गाने के हर बीट पर थिरकते है और इसका श्रेय जाता है बॉलीवुड के लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम कोI इनके कंपोज किए गए गाने जैसे कि 'बदतमीज़ दिल' , 'बलम पिचकारी' एवं 'कबीरा' के धुन आज भी दोस्ती और प्यार की याद दिलाती हैI (image credit- IMDb)