Raksha Bandhan:बॉलीवुड फिल्में जो बहन-भाई के अटूट रिश्ते को दर्शाती है

जैसे-जैसे रक्षाबंधन करीब आ रही है आज हम बात करेंगे उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो एक बहन और उसके भाई के अटूट रिश्ते पर आधारित है, जहां बहन भाई के प्यार को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया हैI (image Credit- India.com)

फिज़ा (2000)

यह फिल्म 1993 के मुंबई दंगों पर आधारित है जहां फिज़ा(करिश्मा कपूर) अपने भाई, अमन(ऋतिक रोशन) को खो देती है परंतु उसे ढूंढने की आशा नहीं छोड़ती और उसे ढूंढकर ही रहती है जो हमें एक बहन के अपने भाई के लिए अटूट प्यार एवं आस की छवि प्रदान करती हैI (image credit- Rotten Tomatoes)

इक़बाल (2005)

यह फिल्म इक़बाल नाम के एक गुणी क्रिकेट प्लेयर की है जो बल एवं सुन नहीं सकता लेकिन उसका सपना है क्रिकेट खेलने काI इक़बाल की बहन अपना स्कूल छोड़कर अपने भाई के लिए मेहनत करती है ताकि उसका सिलेक्शन इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम में हो जाएI (image credit- IMDb)

सरबजीत (2016)

यह फिल्म सरबजीत (रणदीप हुड्डा) नामक भारतीय पर आधारित है जिन्होंने गलती से इंडिया-पाकिस्तान की सरहद पार की और पाकिस्तान ने इन्हें एक जासूस समझकर बंदी बना लिया जबकि उनकी बहन दलबीर कौर (ऐश्वर्या राय) ने हर मुमकिन कोशिश की अपने भाई को रिहा करवाने कीI (image credit- IMDb)

धनक (2015)

फिल्म में परी अपने अंधे भाई को राजस्थान से यात्रा पर लेकर जाती है ताकि वह अपने भाई के आंखों का इलाज करवा सकेI इस फिल्म में हम एक बहन की समर्पण और प्यार को महसूस कर सकते है अपने भाई के प्रतिI (image credit- IMDb)

दिल धड़कने दो (2015)

यह फिल्म एक परिवार के एक आलीशान परिवार के समस्याओं को दर्शाता हैI लेकिन इस लड़ाई झगड़ा के बीच आयशा (प्रियंका चोपड़ा) और कबीर (रणवीर सिंह) का रिश्ता है जिसमें कोई लालच नहीं है, जहां आयशा और कबीर दोनों एक दूसरे को समझते है और इज्जत भी करते हैI (image credit- IMDb)