Bollywood Legal Movies

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में है जिनमे कानून को दर्शाया है। कई ऐसे कानून के बारे में फिल्म द्वारा जानकारी मिलती है जिस कानून की जानकारी हम सब को होनी चाहिए जिससे हम सही जगह पर आवाज उठा सके। (Image Credit: IMDb)

Pink

पोलिटिशन के भतीजे द्वारा छेड़छाड़ के बाद मीनल अपने दोस्तों के साथ एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश करती है और तभी एक रिटायर्ड वकील उसको केस लड़ने मे मदद करता है। (Image Credit: IMDb)

Article 15

यह फिल्म पुलिस ऑफिसर और उनके ज़िंदगी के बारे मे है। जहाँ देश मे जाती के आधार पर लोगों से सही तरीके से व्यवहार नहीं किया जाता है वही यह एक ऑफिसर है जो यहाँ बदलाव लाना चाहता है। (Image Credit: IMDb)

Jolly LLB

जोली एक वकील है जो सफलता के लिए काफी संघर्ष करता है। एक दिन उसे हिट एण्ड रन का केस मिलता है जिसके लिए वह पीड़ितों के केस लड़ने मे मदद करता है लेकिन सामने वाले ने उसके खिलाफ लड़ने के लिए एक कुशल वकील को नियुक्त करता है। (Image Credit: IMDb)

Mulk

एक मुस्लिम परिवार पर आतंकवादी के साथ संबंध बनाने का आरोप लगाया जाता है और वह अपने आप को निर्दोष साबित करने की कोशिस करते है जब घर का बेटा आतंकवादी संगठन मे शामिल हो जाता है। (Image Credit: IMDb)

Shahid

शाहिद आजमी एक फॉर्मर मिलिटन्ट ओपरेटिव है जो किर्मीनल वकील बन जाता है और आतंकवादी के लिए गलत दोषी ठहराए जाने वाले लोगों के लिए लड़ता है लेकिन खुद के साथ एक अन्यायपूर्ण अंत हो जाता है। (Image Credit: IMDb)