Bollywood Marriages: ऐसी शादियां जिसने खत्म की सदियों की रूढ़िवादिता

हमारे समाज में अभी भी शादी विवाह को लेकर लोगों की सोंच काफी पिछड़ी हुई है लेकिन इन कुछ सालों में हमारे इंडस्ट्री में ऐसी शादियां भी हुई हैं जिसने हमारे समाज के लोगों को जागरुक एवं प्रेरित किया है और बदलाव को अपनाया हैI (image credit- News 18)

दिया मिर्जा और वैभव रेखी

दिया मिर्जा कि अपने पति वैभव के साथ शादी काफी अनोखी थी जहां पर मंत्र महिला पुरोहित ने पढ़ा और इस शादी में कन्यादान नहीं किया गयाI उनकी शादी बदलाव का एक बहुत बड़ा उदाहरण हैI (image credit-TeluguStop.com)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास

प्रियंका ने यह बात साबित कर दी ताकि शादी में जो सबसे महत्वपूर्ण है वह प्यार ना कि उम्र हमारे समाज में किसी संबंध में पुरूष औरत से बड़ा जरूर हो सकता है लेकिन यदि औरत पुरुष से बड़ी हो जाए तो उसका मजाक बनाया जाता है जोकि उचित नहीं हैI (image credit- India TV News)

कैटरीना कैफ और विकी कौशल

पंजाबी शादियों में जब एक दुल्हन को दूल्हे के पास ले जाया जाता है तो दुल्हन के ऊपर फूलों की चादर को उनके भाई संभालते हैं लेकिन कैटरीना के फूलों के चादर को उनकी बहनों ने संभालाI आखिर छोटी बहनें एक भाई की तरह अपनी बहन को क्यों नहीं संभाल सकती?(image credit- K4 Fashion)

राजकुमार राव और पत्रलेखा

पत्रलेखा की मांग भरते वक्त राजकुमार ने पत्रलेखा से कहा कि वह भी उनकी मांग भरेI राजकुमार के इस छोटी सी जेस्चर के पीछे कितनी बड़ी सोच छिपी है कि अब से शादी के इस पवित्र निशानी से केवल पत्नी ही नहीं बल्कि पति भी समान रूप से बंधा हुआ हैI (image credit- Hindustan News Hub)

यामी गौतम और आदित्य धर

यामी गौतम ने आदित्य से शादी उनके घर हिमाचल के एक मंदिर में कीI बॉलीवुड की दूसरी शादियों से बिल्कुल अलग जो कि बिना किसी तामझाम और ढेर सारी शुभकामनाएं एवं प्यारा से की गईI (image credit- The Times Of India)

फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर

फरहान और शिवानी के सिंपल क्रिश्चियन शादी में शिवानी ने लाल रंग का गाउन पहना था जबकि रिवाज के मुताबिक दुल्हन सफेद रंग का लिबास पहनती है लेकिन शिवानी ने यह दिखाया की दुल्हन को वही रंग पहनना चाहिए जो उसका मन करेI (image credit- Wedding Sutra)