Bollywood: फिल्में जो उपन्यासों से अडॉप्ट की गई है

एक अच्छी कहानी, एक बेहतरीन स्टारकास्ट किसे पसंद नहीं लेकिन क्या आपको पता है कि जो कहानी हम बड़े पर्दे पर देखते है वह शायद हम पहले भी पढ़ चुके है? जी हां! बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी जिन्हें उपन्यासों से अडॉप्ट किया गया हैI (image credit- Wikipedia)

शतरंज के खिलाड़ी (1977)

मशहूर निर्देशक सत्यजीत रे की यह फिल्म प्रेमचंद के उपन्यास 'शतरंज के खिलाड़ी' पर आधारित हैI अवध के ब्रिटिश कब्जे के दौरान सबसे अच्छे दोस्त मिर्ज़ा अली और मीर अली ने देश की स्थिति को नज़र अंदाज करके अपने पसंदीदा खेल शतरंज के जुनून गुम हो जाते हैI (image credit- IMDb)

देवदास (2002)

संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा 'देवदास' सरत चंद्र चट्टोपाध्याय की उपन्यास देवदास पर आधारित हैI यह कहानी देवदास और प्रो पारो की अधूरी प्रेम कहानी हैI शाहरुख खान के अलावा इससे पहले भी दिलीप कुमार 1955 में यह रोल निभा चुके हैI (image credit- IMDb)

द नेमसेक (2006)

मीरा नायर की निर्देशन में बनी यह फिल्म झुंपा लाहिड़ी की उपन्यास 'द नेमसेक' पर ही बनीI फिल्म गांगुली परिवार की कहानी है जिसका सदस्य गोगोल अपने पहचान के साथ समझौता करने की कोशिश करता हैI इरफान खान, ताबू और काल पेन ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई हैI (image credit- IMDb)

ओमकारा (2006)

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओमकारा' विलियम शेक्सपियर की 'ओथेलो' पर आधारित हैI यह फिल्म ओमकारा की विरासत पर को लेकर राजनीति की हैI फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई हैI (image credit- IMDb)

3 ईडियट्स (2009)

राजकुमार हिरानी की सबसे हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म 3 ईडियट्स असल में चेतन भगत की उपन्यास 'फाइव प्वाइंट समवन' पर बनी हैI यह फिल्म रैंचो, फरहा और राजू की दोस्ती की कहानी है जहां समाज के विद्या व्यवस्था की असलियत को दिखाया गया हैI (image credit- IMDb)

लूटेरा (2013)

यह फिल्म ओ हेनरी की कहानी 'द लास्ट लीफ' पर आधारित हैI कहानी 1953 की है जब एक रइस लड़की, पाखी को एक आर्कियोलॉजिस्ट से प्यार हो जाता है जिसकी दोहरी जिंदगी का असर उनके रिश्ते पर होता हैI फिल्म में रणवीर सिंह एवं सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई हैI (image credit- IMDb)