बॉलीवुड की ये फिल्में जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं

बॉलीवुड हमेशा अक्सर जीवन की कहानियों और घटनाओं पर आधारित फिल्मे बनाती है। लोगो को सच्ची घटना पर आधरित फिल्मे देखना बहुत पसंद आते है, वह एक ऐसा चलन है जिसने बड़े पैमाने पकड़ बनाई है। कुछ फिल्मे असल जिदंगी की लव स्टोरी पे बनती है तो कुछ इतिहास में हुई दिल दहला देनी वाली घटनाओं पर। (Image:BollywoodMDB)

The Kashmir Files

यह फिल्म में कश्मीर के उन पंडितो की दर्दनाक कहानी दिखाई गई है, जिन्हें वहां से पलायन करना पड़ा था। यह फिल्म लोगो को चौका देनेवाली सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म 2022 के सबसे देखे जानी वाली और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। (Image Credit: IMDB)

The Kerala Story

हाल ही में रिलीज हुई धमाकेदार फिल्म द केरला स्टोरी एक सच्चे कहानी पर आधारित है, रोंगटे खडे कर देने वाली यह फिल्म उन महिलाओं की कहानी बताती है, जिनकी धर्मातरण करके उन्हें आतंकवादियों के सामने झोंक दिया गया था। (Image Credit : BollywoodMDB)

Chhapaak

छपाक फिल्म भी एक दिल दहला देने वाली फिल्म है, जिसमे एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी को दर्शाती है। यह फिल्म में लक्ष्मी की कहानी को दीपिका पादुकोण ने निभाई थी और ये फिल्म साल 2020 की है। (Image Credit : SongSuno.com)

Shershah

शेरशाह फिल्म कारगिल वार में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित थे। शेरशाह 2021 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाए थे। और इस फिल्म को लोगो ने बेहद पसंद किए थे। (Image Credit : Peakpx)

Ms. Dhoni

इस मूवी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस धोनी की बायोग्राफी दिखाई गई है। 2016 में रिलीज हुई फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का रोल निभाया था। (Image Credit : Bollywood Hungama)