Bollywood Movies On Social Issues

Movies एक ऐसा जरिया है जिससे हम आसानी से कोई भी तरह का मैसेज जनता तक पहुंचा सकते है और ऐसे मे कुछ बॉलीवुड की फिल्में है जिन्होंने social issues को दर्शाया है। (Image Credit: Pinterest)

Thappad

थप्पड़ एक ऐसी फिल्म है जहाँ यह बताया गया है की कोई भी इंसान किसी भी महिला को थप्पड़ नहीं मार सकता ना ही इस चीज के लिए उससे नजरअंदाज की उम्मीद कर सकता है। (Image Credit: Pinterest)

Chhapaak

छपाक फिल्म मे ऐसिड अटैक से शिकार हुई लड़की की ज़िंदगी के बारे मे बताया गया है। (Image Credit: Pinterest)

Pad Man

फिल्म पैडमैन मे ग्रामीण देश मे menstruation के अनहाइजेनिक प्रैक्टिस के लिए जागरूकता फैलाने की कोशिस की गई है। (Image Credit: Pinterest)

Toilet: Ek Prem Katha

यह फिल्म मे Swachh Bharat Abhiyan को दर्शाया गया है जहाँ देश भर मे स्वच्छता मे सुधार लाने और जनता के लिए एक बेसिक स्वच्छता प्रदान करने की कोशिस की गई है। (Image Credit: Pinterest)

Bala

यह फिल्म मे यह बताया गया है की आप अपने आप को वैसे ही स्वीकार करे जैसे आप है और दुनिया वालों की बातों पर ध्यान न दे। (Image Credit: Pinterest)

Shubh Mangal Zyada Saavdhan

यह फिल्म मे दो आदमी को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और अपने रिश्ते को अपने परिवार को समझाने मे दिक्कतें आती है। (Image Credit: Pinterest)