Haunted Locations: बॉलीवुड फिल्में जिनकी शूटिंग भुतहा जगहों पर हुई

बॉलीवुड की आपने अब तक तमाम हॉरर फिल्में देखी होंगी लेकिन आपको इस बारे में जानकारी नही होगी कि कौन सी फिल्म को कहां शूट किया गया। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिन्हे सच में भूतिया जगहों पर शूट किया गया था।(Image Credit-ABP News)

1921 (2018)

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म को वेंटवर्थ वाल हाउस में शूट किया गया था जो कि एक प्रेतवाधित जगह है। इस फिल्म में जरीन खान और कारण कुंद्रा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। (Image Credit-IMDb)

3 AM (2014)

विशाल महाड़कर द्वारा निर्देशित यह फिल्म मुंबई के मोदी मिल्स में शूट की गई थी। मोदी मिल्स मुंबई की भूतिया जगहों में से एक है। इस फिल्म में रणविजय सिंह और आनंदिता नायर ने मुख्य भूमिका निभाई है। (Image Credit-IMDb)

बाजीराव मस्तानी (2015)

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म एक एतिहासिक कहानी पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग शनिवारवाड़ा मे की है जो कि एक भूतिया जगह है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में नज़र आये हैं। (Image Credit-IMDb)

आत्मा (2013)

सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी यह एक हॉरर फिल्म है इसकी शूटिंग मुंबई में स्थित ठाकुर कॉलेज के बेसमेंट में हुई है जिसे एक भुतहा जगह कहा जाता है। इस फिल्म में बिपाशा बसु अपने पति से तलाक ले लेती है लेकिन इसके बाद उनके पति की मौत हो जाती है और उसकी आत्मा इन्हे परेशान करती है। (Image Credit-IMDb)

भूत पार्ट 1 (2020)

भानू प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी,इस फिल्म की शूटिंग 600 साल पुराने भूली पटियारी महल में हुई थी जो की एक प्रेतवाधित जगह है। इस फिल्म में विक्की कौशल और भूमि पेड्नेकर मुख्य भूमिका में नज़र आये थे। (Image Credit-IMDb)

राज (2002)

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित इस हॉरर फिल्म की शूटिंग ऊटी के जंगलों में की गई थी, जिसमें "दिलखुश" नाम का एक फेमस प्रेतवाधित घर भी शामिल था। फिल्म एक विवाहित जोड़े की कहानी है जो एक भुतहा घर में रहने के दौरान असाधारण गतिविधियों का सामना करता है।(Image Credit-IMDb)