Teacher
शिक्षक दिवस के खास अवसर पर आइये देखते हैं ऐसी बॉलीवुड फिल्में जहां एक शिक्षक ने अपने छात्र के जीवन को बिल्कुल बदल दिया और उसे कुछ कर दिखाने की उम्मीद दी, एक मार्गदर्शक के रूप मेंI(image credit- Bollywood wiki)
शिक्षक दिवस के खास अवसर पर आइये देखते हैं ऐसी बॉलीवुड फिल्में जहां एक शिक्षक ने अपने छात्र के जीवन को बिल्कुल बदल दिया और उसे कुछ कर दिखाने की उम्मीद दी, एक मार्गदर्शक के रूप मेंI(image credit- Bollywood wiki)
'रंगीन उत्तरण' पर आधारित यह कहानी रवि के बारे में है जो एक एक जाने-माने व्यक्ति के शरारती नाती-पोतो को पढ़ाने के लिए जाते हैं लेकिन उनके लाख कोशिशों के बाद भी रवि उनको अपना बना ही लेते हैं और उन्हें प्रेम का पाठ पढ़ाते हैंI (image credit- IMDb)
भारतीय सिनेमा की असाधारण कहानी 'ब्लैक' थोड़ी सी हेलेन केलर के जीवन पर आधारित है जहां जन्म से अंधी और बहरी-गूंगी मिशेल (रानी मुखर्जी) को सक्षम बनाने के लिए उसके शिक्षक देवराज (अमिताभ बच्चन) हर हद तक जाते हैं और सीखाते हैं कि शिक्षा केवल एक प्रोफेशन नहीं हैI (image credit- IMDb)
एक गूंगा और बड़ा इकबाल क्रिकेटर बनने का सपना देखा है और एक रिटायर्ड मिजाजवाले क्रिकेटर उसे क्रिकेटर सीखाने जाते हैं पैसों की तंगी के बावजूद भी वह इकबाल को उसके हुनर के खातिर क्रिकेट सिखाते हैं और उसे सफल बनाते हैंI (image credit- IMDb)
यह कहानी केवल एक शिक्षक और उसके स्टूडेंट की नहीं बल्कि कई स्टूडेंट की है कबीर खान(शाहरुख खान) जो अपने करियर में एक बदनामी के कारण हार चुके हैं वह महिला की एक पिछड़ी हुई हॉकी टीम को बढ़ावा देते है जीतने के लिएI (image credit- IMDb)
यह कहानी ईशान की है जो बाकी बच्चों से क्लास में बहुत पीछे था उससे तंग आकर उसके पिता उसे बोर्डिंग स्कूल भेज देते हैं और वही उसके शिक्षक निकुंभ (आमिर खान) उसे डिस्लेक्सिया से जूझने में मदद करते हैं उसके जीवन में रोशनी लाकरI (image credit- IMDb)
यह कहानी छोटू की है जो एपीजे का अब्दुल कलम से इतना प्रभावित होता है कि वह अपना नाम कलाम रख देता है अब्दुल कलाम उसके जीवन में एक शिक्षक की भांति उसे प्रेरित करते हैं और अपने सपनों को पूरा करने का हौसला देते हैंI (image credit- IMDb)
टूरेट सिंड्रोम से जूझ रही नैना माथुर (रानी मुखर्जी) को एक बड़े स्कूल के शिक्षिका के रूप में चुनौती मिलती है एक गरीब बच्चों के क्षेत्र को पढ़ाने की जहां वह न केवल अपनी बल्कि उन बच्चों कमजोरी को जीत में बदलती हैंI (image credit- IMDb)