बॉलीवुड की फिल्में जो मानसिक स्वास्थ को दर्शाती हैं

आज के समय में मानसिक बीमारियाँ काफी बढ़ गई हैं जिसके बारे में कई लोग बात भी नहीं करते हैं। यह कुछ ऐसी फ़िल्में हैं जो मानसिक स्वास्थ के बारे में बात करती हैं और उससे पीड़ित लोगों की ज़िंदगी को दर्शाती हैं।(Image Credit: Pinterest)

Chhichhore

फिल्म छिछोरे में डिप्रेशन को दर्शाया गया है जहाँ एक लड़का परीक्षा मे फेल होने के डर मे आत्महत्या करने की कोशिस करता है जिसे यह बताना चाहिए की दुखी होना ठीक है लेकिन आत्महत्या करना कोई भी समस्या का हल नहीं होता है। (Image Credit: Pinterest)

Dear Zindagi

इस फिल्म PTSD के बारे में बात किया गया है जिससे काईरा नाम की एक लड़की पीड़ित है। वह अपनी ज़िंदगी से दुखी है, फिर वह डॉक्टर जहाँगीर जो एक साईकोलॉजिस्ट है उनसे मिलती है जो उसके ज़िंदगी के समस्या से जुड़े कई जवाब ढूंढने मे मदद करते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Taare Zameen Par

यह फिल्म एक बच्चे की है जिसे डीसलेक्सीया है और उसे पढ़ने लिखने मे दिक्कत होती थी। वह अपनी ज़िंदगी काफी कष्ट के साथ जीता है और फिर उसकी मुलाकात आर्ट टीचर से होती है जिन्हे उस बच्चे के प्रतिभा के बारे में पता चलता है। (Image Credit: Pinterest)

My Name is Khan

इस फिल्म में रिज़्वान नाम का एक इंसान जो एसपर्जर सिन्ड्रोम से पीड़ित है। जब ट्विन टोअर हमले के बाद कई घटनाए सामने आती है वह अपने कम्यूनिटी के प्रति लोगों के सोचने के तरीके को बदलने के लिए यात्रा पर निकल जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Karthik Calling Karthik

इस फिल्म मे कार्तिक नाम का एक इंसान शीजोफ्रेनिया से पीड़ित है। उसके बॉस हमेशा उसका मजाक उड़ाते थे और वह अपने ज़िंदगी मे कई असफलता से गुजरा है। एक दिन उसे एक अनजान व्यक्ति से कॉल आता है जो उसकी ज़िंदगी बदल देने का वादा करता है। (Image Credit: Pinterest)