Bollywood Romantic Movies That Perfectly Defines Love

पहले के समय मे किसी लड़के और लड़की के मिलन वाला स्क्रिप्ट होता था तो वही आज के समय मे बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में है जो प्यार को बेहतरीन तरीके से दर्शाया है। जो फीलिंग हम जता नहीं सकते उसे काफी अच्छे तरीके से फिल्म मे दिखाया गया है। (Image Credit: IMDb)

Sanam Teri Kasam

यह फिल्म हमे यह बताती है की प्यार कभी भी टेम्परेरी नहीं होता है और अगर कोई सच मे आपसे बेहद प्यार करता है तो वह आपके हर उतार चढ़ाव मे साथ खड़ा रहेगा। (Image Credit: IMDb)

Tanu Weds Manu

यह फिल्म मे मनु तनु से बेहद प्यार करता था और उसके खुशी के लिए वह तनु को उसके प्यार के साथ भागने मे मदद करता है। (Image Credit: IMDb)

Tamasha

वेद और तारा कोरसिका मे मिलते है जहाँ उन्हे एक दूसरे से प्यार हो जाता है। जब तारा दिल्ली लौटती है तब वह एक नए वेद से मुलाकात करती है जो काफी बदल जाता है। (Image Credit: IMDb)

Cocktail

वेरोनिका अपने बॉयफ्रेंड गौतम और दोस्त मीरा के साथ एक ही अपार्टमेंट मे रहती थी। कुछ समय तक सब खुश रहते है लेकिन चीजें तब बिगड़ती है जब वेरोनिका को गौतम के दिल मे मीरा के लिए प्यार का पता चलता है। (Image Credit: IMDb)

2 States

यह एक पंजाबी लड़के और तमिल लड़की के प्रेम कहानी है जो शादी करना चाहते है लेकिन कल्चर अलग होने के कारण वह दोनों का परिवार शादी के लिए नहीं मानते है और वह दोनों परिवार को एक करने के लिए काफी कोशिस करते है। (Image Credit: IMDb)