Parineeti Chopra के लेटेस्ट ब्राइडल लुक से जुड़ी कुछ खास बातें

हाल ही में अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा के शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी लेकिन अब दर्शन जी बात को लेकर उत्सुक है वह है परिणीति का ब्राइडल लुक आईए जानते हैं उनके लहंगे से लेकर ज्वेलरी के बारे में- (image credit- Photo Image)

लहंगा बनाने में लगे 2500 घंटे

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया परिणीति का ब्राइडल लहंगा बनाने में करीबन 2500 घंटे लगेI उनके लहंगे में नक्षी एंब्रायडरी की कारीगरी के साथ गोल्डन धागों से सिक्विन का काम किया गया हैI जिसके साथ उन्होंने नेट का ब्लाउज पहनाI (image credit- Instagram)

ओढ़नी में रचा पति का नाम

परिणीति ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि उनके ओढ़नी में राघव नाम लिखा जाए जिसके साथ वह अपना पूरा जीवन बिताने जा रही हैI उनके कपड़ों से जुड़ी हर एक चीज उनके जीवनसाथी की उन्हें याद दिलाएI (image credit- Instagram)

कालीरो में छिपी उनके प्यार के किस्से

आजकल कस्टमाइज्ड कलीरे का ट्रेंड चल रहा है वैसे ही परिणीति ने अपने कलीरे में लंदन व्हील, ग्रामोफोन, खंडा साहिब, कॉफी की निशानी एड की जो भी उनके प्यार के पलों के बारे में बयां करती हैI (image credit- Instagram)

नानी का छल्ला

अपनी शादी के शुभ अवसर पर अपने नानी को याद करने के वास्ते परिणीति ने अपने जोड़े में अपने नानी का छल्ला पहना जो उनकी नानी की सबसे खास याद है और जिसकी आवाज उन्हें एक गीत जैसी लगती हैI (image credit- Instagram)

ज़ेवर की कारीगरी

परिणीति के मल्टी टायर मनीष मल्होत्रा डिजाइन की हुई ज्वेलरी में एक बेहतरीन एंटीक फिनिश दी गई हैI जिसके साथ अनकट ज़ाम्बियन और रूसी एमराल्ड भी शामिल थेI सिर्फ यही नहीं दूसरे दुल्हनों से अलग, परिणीति ने अपने चूड़े का रंग हल्की गुलाबी चुनाI (image credit- Instagram)