जानिए Huma Qureshi के बारे में कुछ दिलचस्प बातें

हुमा कुरैशी हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा अभिनेत्री में से है जिन्होंने कभी भी अपनी रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करना नहीं छोड़ाI उन्होंने हर एक किरदार को बखूबी निभाया हैI आईए जानते है उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें- (image credit- Huma Qureshi Instagram)

उनकी परवरिश

दिल्ली के एक बिजनेस फैमिली में जन्मी हुमा के पिता 10 रेस्टोरेंट के मालिक है जिनका नाम है- सलीम कुरैशी और उनकी मां का नाम है अमीना कुरैशीI इसके अलावा हुमा के भाई साकिब सलीम भी एक अभिनेता हैI (image credit- Huma Qureshi Instagram)

उनकी एजुकेशन

हुमा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में अपनी बैचलर्स डिग्री हासिल की इसके बाद उनके विदेश में भी पढ़ने जाने का इरादा था जो उनके अभिनेत्री बनने के सपने के चलते पूरा ना हो सकाI (image credit- Huma Qureshi Instagram)

फिल्मों में अभिनय से पहले थिएटर का अनुभव

अपने पहले हिंदी फिल्म में अभिनय करने से पहले हुमा थिएटर में अभिनय किया करती थी जिसका अनुभव उनके कलाकारी में साफ झलकता हैI उन्होंने एक्ट-1 थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया था जहां पर एनके शर्मा उनके मैटर थेI वह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर को भी एसिस्ट कर चुकी हैI (image credit- Huma Qureshi Instagram)

एडवर्टाइजमेंट से शुरुआत

शाहरुख खान और आमिर खान के साथ हुमा ने कई नामी ब्रांड के लिए एडवरटाइजमेंट में अभिनय किया हैI तो वही अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित सैमसंग के एक ऐड में हुमा के अभिनय से प्रभावित होकर उन्होंने हुमा को अपने तीनों फिल्मों में कास्ट करने की ठान लीI (image credit- ScoopWhoop)

बॉलीवुड में सुनहरा सफर

'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर,' 'लव शुभते चिकन खुराना' और 'डि-डे' जैसे फिल्मों में अभिनय करने के अलावा उन्होंने 'बदलापुर,' ,' 'डेढ़ इश्किया' और 'तरला' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से बड़ी ही कम समय में दर्शकों का दिल जीत लियाI (image credit- Gangs Of Wasseypur Wikia)

हॉलीवुड में डेब्यू

क्या आपको पता है कि 2021 में हुमा कुरैशी ने मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर जैक स्नाइडर की फिल्म 'आर्मी ऑफ़ द डेड' में एक बड़े ही कम समय के लिए एक अहम रोल निभाया हैI उनके किरदार का नाम फिल्म में जीता थाI (image credit- Variety)

रईस में हुई रिप्लेस

माहिरा खान नहीं बल्कि हुमा कुरैशी थी निर्देशक राहुल ढोलाकिया की पहली च्वाइसI हालांकि उनके आपसी असमंजस के कारण वह फिल्म के लिए फाइनलाइज नहीं हो पाई और अंत तक माहिरा को शाहरुख खान के अपोजिट कास्ट किया गयाI (image credit- Pinterest)

रिलीज़ की अपनी पहली नोवल

हाल ही में हुमा ने एक लेखिका के पथ पर कदम बढ़ाया हैI जब उन्होंने अपनी पहली किताब 'जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो' को प्रकाशित कियाI यह किताब उनके बदलाव और साहस की कहानी है जिससे खत्म करने में उन्हें 2 साल लगेI (image credit- Harper Collins India)