Do you Know The Fees Of The Jawan Star Cast?

शाहरुख खान की फिल्म जवान जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है बहुत बड़े बजट पर बनी फिल्म है जिसकी स्टार कास्ट भी उतनी ही बड़ी हैI इस फिल्म का निर्देशन अटली ने किया है और इसे प्रोड्यूस शाहरुख खान की बैनर 'रेड चिलीज' कर रही हैI (image credit- IMDb)

शाहरुख खान

फिल्म में शाहरुख खान को कई रूपों में देखा गया है और दर्शकों को उनका परफॉर्मेंस काफी पसंद आया हैI 'लाइफस्टाइल एशिया के रिपोर्ट के अनुसार शाहरूख ने जवान के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज किए है जिससे उन्हें 60 फ़ीसदी हिस्सा भी मिलेगाI (image credit- Wikipedia)

नयनतारा

बॉलीवुड में यह शायद नयनतारा की सबसे सफल बॉलीवुड डेब्यू रही है जहां शाहरुख के साथ उनकी केमिस्ट्री से लेकर उनके अभिनय को लोगों ने सराहा हैI फिल्म के लिए उन्होंने लगभग 10 करोड़ की फीस ली हैI (image credit- The Times Of India)

विजय सेतुपति

केवल नयनतारा ही नहीं बल्कि साउथ से विजय सेतुपति भी इस फिल्म में है जहा विजय को नेगेटिव शेड में दिखाया गया हैI वह एक आर्म्स डीलर का किरदार निभा रहे है जिसे निभाने के लिए उन्होंने लगभग 21 करोड़ की फीस चार्ज की हैI (image credit- The Times Of India)

दीपिका पादुकोण

फिल्म में दीपिका का एक स्पेशल कैमियो है जो ट्रेलर में दिखाया गया थाI जब उन्होंने शाहरुख के किरदार को ज़मीन पर पटकाI वैसे तो दीपिका अपनी हर फिल्म के लिए 15 से 30 करोड़ चार्ज करती हैI लेकिन इस फिल्म में उनकी फीस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैI (image credit- Wikipedia)

सान्या मल्होत्रा

फिल्म में सान्या, शाहरुख की गर्ल गैंग की मेंबर डॉक्टर इरम का किरदार निभा रही है जो पेशे एक डॉक्टर भी हैI 'लाइफस्टाइल एशिया' के अनुसार सान्या ने अपने रोल के लिए लगभग 3 करोड़ की फीस ली हैI (image credit- Bollywood MDB)

प्रियामणि

'चेन्नई एक्सप्रेस' के हिट "1234..गेट ऑन द डांस फ्लोर" गाने के बाद प्रियामणि को एक बार फिर से 'जवान' में शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिलाI खबरों के मुताबिक फिल्म के लिए प्रियामणि ने लगभग 2 करोड़ रुपए की फीस का दावा कियाI (image credit- Vistara News)