Do you Know The Fees Of The Jawan Star Cast?
शाहरुख खान की फिल्म जवान जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है बहुत बड़े बजट पर बनी फिल्म है जिसकी स्टार कास्ट भी उतनी ही बड़ी हैI इस फिल्म का निर्देशन अटली ने किया है और इसे प्रोड्यूस शाहरुख खान की बैनर 'रेड चिलीज' कर रही हैI (image credit- IMDb)