Patriotism: बॉलीवुड के सदाबहार देशभक्ति के गीत

जैसे-जैसे स्वतंत्रता दिवस करीब आता है हम भारतीयों के मन में बसी आज़ादी की भावना और भी दृढ़ एवं सशक्त हो जाती है और उसी भावना को प्रोत्साहन देते हैं हमारे हिंदी फिल्मों के कुछ सदाबहार गीत जो कभी पुराने नहीं होतेII (image credit- Bollywood Life)

संदेसे आते हैं

चाहे स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र हर देशभक्ति के त्यौहार का पर इस गाने को सुने बिना अधूरा लगता हैI आदेश श्रीवास्तव एवं अनु मलिक के कंपोज किया गयाI

मेरे देश की धरती

गुलशन बावरा के लिखे यह बोल "मेरी देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती" उपकार फिल्म में महेंद्र कपूर का गाया और कल्याणजी आनंदजी के कंपोजीशन में बनी यह गीत हम सबको अपनी भारत मां से प्यार करना और उसको महत्व देना सिखाती हैI (image credit- Pinterest)

कंधों से मिलते हैं कंधे

2004 की फिल्म 'लक्ष्य' के गानों ने हर भारतीय के दिल में उगते देशभक्ति को एक अलग ही हवा दीI शंकर एहसान लॉय के कंपोस्ट की गई और जावेद अख्तर का लिखा यह गीत हर उस जांबाज सिपाही को एकता और हमारे देश की तरफ उठने वाली हर बुरी नजर को पस्त करने का पाठ पढ़ाती हैI (image credit- Bollywood Hungama)

ऐसा देस है मेरा

फिल्म 'वीर-ज़ारा' का यह गीत जिसका संगीत दिया है स्वर्गीय मदन मोहन जी के अधूरे कंपोजिशन से और जिसके बोल लिखे है जावेद अख्तर नेI यह गाना शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के किरदारों के बीच हो रहे अपने-अपने देश की सुंदरता और वीरता की गाथा सुनाती हैI (image credit- Hindustan Times)

मां तुझे सलाम

ए आर रहमान के 1997 में रिलीज हुए म्यूजिक एल्बम 'वंदे मातरम' का यह गीत आज भी भारत के कुछ गिने-चुने लोकप्रिय देशभक्ति गीतों में से एक है जो हमें हमारे मन में भारत मां के प्रति इज्जत और स्नेह जगाती हैI (image credit- The Hindu)