Swades: स्वदेस फिल्म के कुछ कोट्स जो सभी भारतीयों को प्रेरित करते हैं

2004 में आई स्वदेस भले ही बॉक्स ऑफिस में जगह ना बना पाई परंतु हम सभी भारतीयों के दिल में घर कर गईI जहां शाहरूख़ ख़ान के किरदार मोहन भार्गव ने हम सबके मन में देशभक्ति और विकास की भावना को फिर से जगाया और कई अहम मुद्दों पर सवाल खड़े किएI (image credit: IMDb)

Quote No. 1

"मैं नहीं मानता हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है लेकिन यह जरूर मानता हूं कि हममें काबिलियत है, ताकत है, अपने देश को महान बनाने कीI" (image credit: IMDb)

Quote No. 2

"मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में हैI" (image credit: India TV News)

Quote No. 3

" मोड़ गलत नहीं होते, इंसान गलत होते हैंI" (image credit: India Times)

Quote No. 4

"हम सब एक दूसरे को दोष दे रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि हम सभी दोषी हैंI" (image credit: IMDb)

Quote No. 5

"जब भी हम मुकाबले में दबने लगते हैं तो हम एक ही चीज़ का आधार लेते है-संस्कार, परंपराI" (image credit: Pinterest)