त्यौहार में दोस्तों के साथ Movie Plan? जानिए यह Latest Films के बारे में

इस त्योहार के मौसम अगर आप अपने परिवार वालों या फिर दोस्तों के साथ फिल्म देखने की सोच रहे है तो इस वक्त एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्में रिलीज़ होने वाली है चाहे वह कॉमेडी हो या फिर थ्रिलर या इंस्पिरेशनलI (image credit- IMDb)

1080: द लिगेसी ऑफ़ महावीर

प्रदीप पी यादव एवं विवेक अय्यर द्वारा निर्देशित यह फिल्म जैन धर्म अर्थात जैनिज्म की परंपरा प्रतिष्ठा और संस्कृति को दर्शाएगी फिल्म में सुरेंद्र पाल सिंह एवं अनिल लालवानी मुख्य किरदार निभाएंगे यह फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज़ होगीI (image credit- Gadgets360)

आंख मिचोली

यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जहां पर परेश रावल अपनी बेटी पारो (मृणाल ठाकुर) की एक एनआरआई से शादी करवाने के लिए उसके बीमारी का सच सबसे परिवार से छुपाते हैI फिल्म का ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला हैI यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली हैI (image credit- IMDb)

तेजस

यह फिल्म 2016 में इंडियन एयर फोर्स में महिला कॉम्बैट को भर्ती करवाने के भारत सरकार द्वारा सिद्धांत पर आधारित हैI जहां कंगना रनौत एयर फोर्स पायलट का किरदार निभाएगीI यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज़ होगीI (image credit- IMDb)

सजनी शिंदे का वायरल वीडियो

मेडॉक फिल्म्स के बैनर में बनी यह फिल्म सजिनी शिंदे (राधिका मदन) के किरदार के बारे में है जो लापता हो जाती है जब उनका वीडियो वायरल होता हैI उनके केस को सुलझाने के लिए बेला बारूद (निमृत कौर) को चुना जाता हैI यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगीI (image credit- IMDb)

द बकिंघम मडर्स

करीना कपूर खान फिल्म की निर्देशक भी है और अभिनेत्री भीI यह एक मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है जिसे 67 बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया है अब 27 अक्टूबर को इसे भारत में थिएटर में रिलीज किया जाएगाI (image credit- Filmfare)

यात्रीस

यह फिल्म एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है जो मथुरा के एक मध्य वर्गीय शर्मा परिवार के बारे में है जो एक रोमांचक सफर पर निकल पड़ते हैI फिल्म में रघुवीर यादव सीमा पावाह और जीवनी लीवर जैसे कलाकार शामिल हैI यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज़ होगीI (image credit- IMDb)