Bollywood Weddings: अभिनेत्रिओं के आइकोनिक शादी के जोड़े

ऐसा कई बार होता है जब सितारे जो कुछ भी पहनते हैं वह हमारे लिए स्टाइल स्टेटमेंट बन जाती हैI वैसे ही इन अभिनेत्रिओं द्वारा पहना गया उनके शादी का जोड़ा उस वक्त की सभी लड़कियों के शादी के जोड़े का सपना बन गयाI चलिए देखते हैं इन आईकॉनिक शादी के जोड़े को- (image credit- One FAB Day)

परिणीति चोपड़ा

आखिरकार वह घड़ी आ ही गई जब परिणीति को एक दुल्हन के भेष में देखा जाएगाI शादी के लिए उदयपुर पहुंची परिणीति को पवन सचदेवा के डिजाइन किए गए जोड़े में देखा जा सकता जो खुद वहां गए हुए हैंI उनको आने वाले समय के लिए ढेर सारी शुभकामनाएंI (image credit- Vogue India)

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा सब्यसाची द्वारा डिजायन किए गए सिंदूरी रंग के जोड़े में बिल्कुल खिल उठी थी। कोलकाता के 110 कढ़ाई करने वालों को इस जोड़े को तैयार करने में कुल 3,720 घंटे लगेI लहंगे के ऊपर हैंड कट ऑर्गेनज़ा और सिल्क फ्लोस में फ्रेंच गांठे बांधे गएI (image credit- British Vogue)

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने अपनी शादी के लिए सब्यसाची ​​द्वारा तैयार की गई आइवरी ऑर्गेनज़ा साड़ी जिसमें सुंदर टीला की कारीगरी की गई है। इस शानदार जोड़े में आलिया ने हाथ से बने एंब्रॉयडरी की घुंघट भी ओढ़ी हुई थी जो उनकी मासूमियत को भी दर्शा रही थीI (image credit- Pinterest)

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी इस साल की सबसे बड़ी शादी रही जहां कियारा ने जैसलमेर की रात सी वातावरण में हल्के गुलाबी रंग की मनीष मल्होत्रा और 200 कारीगर द्वारा डिजाइन किए गए अपनी शादी के जोड़े को पहना जिसमें उनके पसंदीदा जगह रोम की भी झलकियां थीI (image credit- ShaadiWish)

कैटरीना कैफ

सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गई भारतीय दुल्हन की पोशाक में कैटरीना शादी के दिन बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने जटिल सोने की कढ़ाई के साथ एक ट्रेडिशनल लाल लहंगा चुना और इसे बेहतरीन कारीगरी के गहनों के साथ पहनाI (image credit- kollybollyethnics)

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की बात ही कुछ अलग है जहां अनुष्का ने सब्यसाची के डिजाइन किए हुए पेस्टल पिंक जोड़े को पहन कर बाहर आईI लहंगे में फ्लोरल डिजाइन के साथ गुलाबी राइनस्टोन्स भी जड़े हुए थेI (image credit- Vogue India)