अक्टूबर 2023 में रिलीज होने वाली कुछ फ़िल्में
बॉलीवुड एक से बढ़कर एक मूवी बनाता ही रहता है और हम सभी में यह जानने की इच्छा होती है कि आगे हमें क्या देखने को मिलने वाला है। खासकर तब जब नया महिना शुरू होने वाला हो तो क्युरियो सिटी और बढ़ जाती है कि अगले महीने कौन सी मूवीज रिलीज होने वाली हैं।(Image Credit -Freepik)