Ameesha Patel: जानिए अमीषा पटेल की कुछ बेहतरीन फिल्में

अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ग़दर 2 ने लोगों का खूब प्यार बटोरा और बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया। अमीषा पटेल एक फेमस एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में लोकप्रियता हासिल की। आइये जानते हैं अमीषा पटेल की कुछ फेमस बॉलीवुड फिल्मों के बारे में-(Image Credit-The times of India)

कहो ना… प्यार है (2000)

इस फिल्म से अमीषा पटेल ने डेब्यू किया और यह जबरदस्त हिट रही। फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल मुख्य कलाकार थे और इसका निर्देशन राकेश रोशन ने किया था।(Image Credit-Printrest)

गदर: एक प्रेम कथा (2001)

भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी इस रोमांटिक ड्रामा में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल ने एक्टिंग की थी। इस फिल्म ने लोगों के दिलों में ख़ास जगह बने और व्यावसायिक रूप से सफल रही।(Image Credit-IMDb)

हमराज़ (2002)

अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित एक सस्पेंस थ्रिलर है। इस फिल्म में बॉबी देओल और अक्षय खन्ना के साथ अमीषा पटेल ने अभिनय किया था। इसकी फिल्म की कहानी की वजह से इसे लोगों ने खूब पसंद किया।(Image Credit-IMDb)

मंगल पांडे: द राइजिंग (2005)

इस ऐतिहासिक फिल्म में अमीषा पटेल की सहायक भूमिका थी। लेकिन यह फिल्म भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण थी। इसमें आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई और 1857 के भारतीय विद्रोह से पहले की घटनाओं को दिखाया।(Image Credit-IMP Awards)

भूल भुलैया (2007)

यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन के साथ अमीषा पटेल ने एक्टिंग की है। इस फिल्म को भी उसके मनोरंजन मूल्य और प्रदर्शन के लिए खूब सराहा गया। (Image Credit-Wikipedia)