Laughter Chef Season 2 में ये कंटेस्टेंट्स दिखाएगें अपना जलवा
Laughter Chef का सीजन 2 जल्द ही लौट रहा है। ऐसे में सितारे कॉमेडी और कुकिंग के साथ आपका एंटरटेनमेंट करेंगे। चलिए शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं-
Laughter Chef का सीजन 2 जल्द ही लौट रहा है। ऐसे में सितारे कॉमेडी और कुकिंग के साथ आपका एंटरटेनमेंट करेंगे। चलिए शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं-
सभी के दिलों की जान कॉमेडियन भारती सिंह इस बार भी शो का हिस्सा रहेंगी।
पहले सीजन में अपनी केमिस्ट्री दिखाने के बाद अब इस शो के दूसरे सीजन में भी आपको अंकिता और विक्की दिखाई दे सकते हैं।
सीजन 2 में कॉमेडी और कुकिंग स्किल्स से कृष्णा अभिषेक भी दर्शकों का ध्यान खींच सकते हैं।
रुबीना एक मशहूर टीवी अदाकारा हैं। उन्होंने बिग बॉस 15 का खिताब अपने नाम किया और अब लाफ्टर शेफ में भी उनका जलवा देखने को मिल सकता है।
21 साल के अब्दु जिन्हें बिग बॉस में भी देखा गया है, अब Laughter Chef में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रह चुकी मन्नारा चोपड़ा भी अब Laughter Chef सीजन 2 में हिस्सा लेंगी।
बिग बॉस 17 का हिस्सा रह चुके और उडारियां एक्टर Laughter Chef में आने के लिए तैयार हैं।
सिंगर राहुल पहले सीजन में भी फैंस का दिल जीत चुके हैं और अब उनका नाम सेकंड सीजन की लिस्ट में भी शामिल है।
बिग बॉस OTT 2 के विनर एलविश यादव भी सीजन 2 की लिस्ट में शामिल हैं।
{{ primary_category.name }}