Laughter Chef Season 2 में ये कंटेस्टेंट्स दिखाएगें अपना जलवा

Laughter Chef का सीजन 2 जल्द ही लौट रहा है। ऐसे में सितारे कॉमेडी और कुकिंग के साथ आपका एंटरटेनमेंट करेंगे। चलिए शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं-

Bharti Singh

सभी के दिलों की जान कॉमेडियन भारती सिंह इस बार भी शो का हिस्सा रहेंगी।

Ankita Lokhande and Vicky Jain

पहले सीजन में अपनी केमिस्ट्री दिखाने के बाद अब इस शो के दूसरे सीजन में भी आपको अंकिता और विक्की दिखाई दे सकते हैं।

Krushna Abhishek

सीजन 2 में कॉमेडी और कुकिंग स्किल्स से कृष्णा अभिषेक भी दर्शकों का ध्यान खींच सकते हैं।

Rubina Dilaik

रुबीना एक मशहूर टीवी अदाकारा हैं। उन्होंने बिग बॉस 15 का खिताब अपने नाम किया और अब लाफ्टर शेफ में भी उनका जलवा देखने को मिल सकता है।

Abdu Rozik

21 साल के अब्दु जिन्हें बिग बॉस में भी देखा गया है, अब Laughter Chef में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

Mannara Chopra

बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रह चुकी मन्नारा चोपड़ा भी अब Laughter Chef सीजन 2 में हिस्सा लेंगी।

Abhishek Kumar

बिग बॉस 17 का हिस्सा रह चुके और उडारियां एक्टर Laughter Chef में आने के लिए तैयार हैं।

Rahul Vaidya

सिंगर राहुल पहले सीजन में भी फैंस का दिल जीत चुके हैं और अब उनका नाम सेकंड सीजन की लिस्ट में भी शामिल है।

Elvish Yadav

बिग बॉस OTT 2 के विनर एलविश यादव भी सीजन 2 की लिस्ट में शामिल हैं।