Kudmayi: आइए जानिए रॉकी और रानी फिल्म के नए गाने के बारे में

बॉलीवुड I टॉप स्टोरीज: कल धर्मा ने अपने नए फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया गाना रिलीज़ किया जिसका नाम है 'कुड़माई' और जिसे गाया है गायक शाहिद माल्या नेI (image credit: IMDb)

गाने का इमोशन

'कुड़माई' का मतलब है एक नए रिश्ते का जोड़ना और यह गाना उन्हीं भावनाओं को दर्शाता है कि किस तरह एक लड़की अपना सब कुछ छोड़ कर अपने नए जीवन की ओर कदम रख रही हैI

इस खूबसूरत गाने के कलाकार

इस गाने को कंपोज किया है म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती ने जिसने पहले भी धर्मा के कई हिट गाने बना चुके हैं और इसे गाया है शाहिद माल्या ने और इसके बोल लिखे है अमिताभ भट्टाचार्य नेI (image credit: Indulge Express)

गाने में रूढ़िवाद धारणा को तोड़ना

गाने में ऐसे कई पल थे जहां कई रूढ़िवादी विचारों को तोड़ा गया जैसे वरमाला के समय वर अपनी वधू के सामने झुकता है और कन्यादान के समय केवल एक पिता अपने बेटी का हाथ नहीं सौपता बल्कि बेटे का बाप भी अपने बेटे का हाथ सौपता हैI (image credit: India Today)

गाने को फिर से बनाया गया

गाना रिलीज़ होने के बाद सिंगर शाहिद माल्या कहते हैं कि इस गाने को उन्होंने दो साल पहले ही गाया था लेकिन रिलीज के पहले इसमें कई बदलाव किए गए जोकि इस गाने की सुंदरता में साफ झलक रहा हैI (image credit: Bollywood Hungama)

गाना का लोकेशन

गाना जितना सुनने में मन को बहलाने वाली है इसकी जगह भी उतनी ही सुंदर हैI इस गाने को एक असल के डेस्टिनेशन वेडिंग की तरह जैसलमेर में शूट किया गया थाI जहां इसके बड़े-बड़े महले गाने में शादी के अवसर को और भी शानदार बना देती हैI (image credit: OTTPlay)