Ridha Dogra: मिलिए

टेलीविजन स्टार रिद्धि डोगरा ने कई अरसे बाद आखिर वह मुकाम हासिल कर ही लिया जिसकी वह हकदार थीI पहली बार बड़े पैमाने पर बनी बॉलीवुड फिल्म जवान में शाहरुख के साथ कम कर रही रिद्धि के बारे में जानते है कुछ बातें- (image credit- WikiBio)

एजुकेशन

न्यू दिल्ली में पाली बड़ी रिद्धि ने अपनी स्कूलिंग 'एपीजे स्कूल' से की और 'कमला नेहरू कॉलेज' से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन कीI (image credit- WikiBio)

प्रोफेशन

शायद बहुतों को यह मालूम नहीं होगा लेकिन रिद्धि एक प्रोफेशनल डांसर भी हैI उन्होंने श्यामक दावर डांस इंस्टीट्यूशन से डांस सिखा और जूम टीवी की को प्रोड्यूसर भी रह चुकी हैI (image credit- Wikipedia)

टीवी जगत में प्रवेश

2007 में 'झूमे जिया रे' सीरियल से उन्होंने अपना अभिनय का सफर शुरू किया 'मर्यादा: लेकिन कब तक?" "वह अपना सा" उनके कुछ लोकप्रिय सीरियल हैI इसके अलावा उन्होंने नच बलिए में अपने एक हस्बैंड के साथ पार्टिसिपेट भी किया थाI (image credit- India Today)

पारिवारिक संबंध

रिद्धि डोगरा के भाई अक्षय डोगरा भी एक टीवी एक्टर है जिन्होंने 'इस प्यार को क्या नाम दू' में बरुण सोबति के भाई का किरदार निभाया थाI रिद्धि के अंकल भारत के एक फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली थेI (image credit- WikiBio)

ओटीटी की दुनिया से ख्याति

रिद्धि की पहली वेब सीरीज 'असुर' ने उन्हें ख्याति दिलवाईI इसके बाद 'द मैरिड वूमेन', 'टीवीएफ पिचर्स' और हाल ही में 'बदतमीज दिल' जैसे जानी मानी वेब सीरीज भी कर चुकी हैI इस साल 'असुर 2' को और भी पॉजिटिव रिव्यूज मिलेI (image credit- IMDb)

फिल्मों में एंट्री

'जवान' में काम करने से पहले रिद्धि की पहली बॉलीवुड फिल्म 'लक्खरभागा' थीI लेकिन केवल 'जवान' ही नहीं बल्कि रिद्धि सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में भी नजर आने वाली हैI हाल ही में एक प्रेस रिलीज़ में शाहरुख ने रिद्धि की खूब तारीफ कीI (image credit- OTT Play)