26 जनवरी पर देखें ये खास फिल्में

इस बार गणतंत्र दिवस वीकेंड पर आ रहा है तो ऐसे में आपके पास फिल्में देखने का समय भी होगा। चलिए कुछ ऐसी कहानियों के ऊपर चर्चा करते हैं जिनकी मदद से हम अपने नायकों को याद करेंगे-

The Legend of Bhagat Singh

"द लीजेंड ऑफ भगत सिंह" राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित बायोग्राफी मूवी है जिसमें मुख्य भूमिका में अजय देवगन दिखाई देते हैं जिन्होंने भगत सिंह का किरदार अदा किया है।

Sardar Udham

यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी जो स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित है।

The Ghazi Attack

2017 में रिलीज हुई "द गाजी अटैक" 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित एक इंडियन वार फिल्म है ।

Gandhi

यह ऑस्कर विनिंग मूवी मोहनदास करमचंद गांधी जी के जीवन पर आधारित है जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

Shershaah

कारगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा के बारे में हम सब जानते हैं। 2021 में रिलीज में हुई "शेरशाह" मूवी उनके जीवन पर आधारित है।

Raazi

यह एक स्पाई थ्रिलर मूवी है जो 2018 में रिलीज हुई है। यह हरिंदर सिक्का की किताब "कॉलिंग सहमत" पर आधारित है।

URI

यह मूवी 2016 में URI हमले के जवाब में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर आधारित है जिसे इंडियन आर्मी की तरफ से किया गया था।