Republic Day पर बिंज वॉच करें ये सीरीज
गणतंत्र दिवस के मौके पर हम लोगों को देशभक्ति से जुड़ी फिल्में देखना तो अच्छा लगता है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ सीरीज लेकर आए हैं जिन्हें आप OTT पर वॉच कर सकते हैं। चलिए इनके नाम जानते हैं-
गणतंत्र दिवस के मौके पर हम लोगों को देशभक्ति से जुड़ी फिल्में देखना तो अच्छा लगता है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ सीरीज लेकर आए हैं जिन्हें आप OTT पर वॉच कर सकते हैं। चलिए इनके नाम जानते हैं-
यह सीरीज किताब पर आधारित है जिसमें आपको 1947 का विभाजन देखने को मिलता है।
यह एक थ्रिलर वेब सीरीज है जिसमें आपको STF एजेंट राघव की जिंदगी देखने को मिलती है जो एक सीक्रेट मिशन पर है।
यह काफी पापुलर सीरीज है जिसमें 'मनोज बाजपेयी' मुख्य भूमिका में हैं। वह छिपकर TASK में काम करते हैं।
यह क्राईम ड्रामा सीरीज 2021 में रिलीज हुई जो 'चौरासी' उपन्यास पर आधारित है। इसमें 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र भी आता है।
यह एक एक्शन, क्राईम और थ्रिलर सीरीज है जो हिम्मत सिंह की कहानी को बयां करती है।
यह हिस्टॉरिकल ड्रामा टेलिविजन सीरीज है जो 'बैटल आफ सारागढ़ी' पर आधारित है। इसके 65 एपिसोड हैं।
इस सीरीज के 7 एपिसोड हैं जो भारतीय सेना के विशेष बल अधिकारी मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर की जिंदगी पर आधारित हैं।
इस सीरीज के 2 सीजन हैं। पहले सीजन में आपको 2008 मुंबई अटैक्स के बारे में जानने को मिलता है और दूसरा सीजन महाराष्ट्र में आई बाढ़ पर आधारित है।
{{ primary_category.name }}