Popular Dialogues From Bollywood That Motivates Us

बॉलीवुड की फिल्में तो लोगों ने देखे है और कई ऐसी फिल्में होती है जो हमे काफी कुछ सीखा जाती है लेकिन उन फिल्मों की कुछ ऐसी भी डायलॉग होती है जो हमे काफी प्रेरणा देती है। (Image Credit: Pinterest)

Haar Kar Jeetne Vaale Ko Hi Baazigar Kehte Hai

बाज़ीगर फिल्म का डायलॉग 'हार कर जीतने वाले को ही बाज़ीगर कहते है' हमे यह सिखाता है की अगर हम कभी असफल हो भी जाए तो हमे हार ना मान कर फिर से उठ कर कोशिस करनी चाहिए। (Image Credit: Pinterest)

Main Apni Favourite Hoon

फिल्म जब वी मेट मे करीना कपूर का डायलॉग 'मैं अपनी फेवरेट हु' हमे यह बताता है की हमे खुद से प्यार करना चाहिए और सेल्फ लव काफी महत्वपूर्ण है। (Image Credit: Pinterest)

Khul Kar Ro Nahi Sakogi To Khul Kar Hass Kaise Paogi?

फिल्म डीयर ज़िंदगी का डायलॉग 'खुल कर रो नहीं सकोगी तो खुल कर हंस कैसे पाओगी' हमे यह बताता है की जब आप दुखी है तो उस फीलिंगस को बाहर निकाले तभी आप को बेहतर महसूस होगा। (Image Credit: Pinterest)

Tension Lene Ka Nahi, Sirf Dene Ka

फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का डायलॉग 'टेंशन लेने का नहीं, सिर्फ देने का' हमे यह बताता है कभी भी कोई भी बात का टेंशन हो तो उसे दिल पर ना लेकर छोटे चीजों मे खुशियां ढूँढे। (Image Credit: Pinterest)

All Izz Well

3 इडियट्स का यह डायलॉग 'ऑल इज वेल' हमे यह बताता है की ज़िंदगी मे कोई भी परेशानी आ जाए हमे अपने आप को शांत रखना चाहिए और भरोसा दिलाना चाहिए की सब सही हो जाएगा। (Image Credit: Pinterest)