Bollywood: लोकप्रिय गायक जिन्होंने बचपन से गाना प्रारंभ किया
आज जिनके गाने सुनकर हमें सुकून एवं आनंद का अनुभव होता है क्या आपको पता है कि वही गायक अपने बचपन से अपनी सुरीली आवाज़ से हमें मुग्ध किये जा रहे है? (image credit- IWMBuzz)
आज जिनके गाने सुनकर हमें सुकून एवं आनंद का अनुभव होता है क्या आपको पता है कि वही गायक अपने बचपन से अपनी सुरीली आवाज़ से हमें मुग्ध किये जा रहे है? (image credit- IWMBuzz)
सुनिधि चौहान जिन्होंने रोमांस से लेकर पॉप तरह के गाने में अपनी बेहतरीन आवाज़ से सबका दिल जीत लियाI केवल 13 साल की उम्र में सुनिधि ने 'शस्त्र' फिल्म के गाने "मेरी आवाज़ सुनो" से अपना डेब्यू कियाI "कैसी पहेली जिंदगानी" 'ए वतन" उनके कुछ लोकप्रिय गीत हैI (image credit- IMDb)
यह कहना गलत ना होगा कि श्रेया घोषाल हमारे फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली गायिका हैI 16 साल की उम्र में सारेगामा में विजय होकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' से अपने संगीत के सफर की शुरुआत की जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिलाI (image credit- IWMBuzz)
आदित्य नारायण ने मात्र 8 साल की उम्र में 1995 में पहली बार हिंदी फिल्म 'रंगीला' में आशा भोंसले के साथ "रंगीला रे" गाने से लेकर अपने पिता उदित नारायण के साथ अकेले हम अकेले तुम में अपनी आवाज़ दीI हाल ही में उन्होंने फिर से अपने पिता के साथ गदर 2 में गाना गयाI (image credit- IMDb)
अरमान मलिक ने सिर्फ 11 साल की उम्र से बॉलीवुड संगीत जगत में अपना कदम रखाI फिल्म 'तारे ज़मीन पर' के लोकप्रिय गीत "बम बम बोले" में उन्होंने अपनी आवाज़ दीI इसके अलावा उन्हें ख्याति 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के गाने "जब तक" से मिलीI (image credit- IMDb)
अपने पिता शंकर महादेवन से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर 12 साल की उम्र में फिल्म 'बंटी और बबली' के गाने से संगीत बॉलीवुड में अपना डेब्यू कियाI उसके बाद 'भाग मिल्खा भाग' में "जिंदा" और धूम 3' में "मलंग" जैसे गानो से ख्याति प्राप्त कीI (image credit- Clapnumber)
{{ primary_category.name }}