साक्षी तंवर ने तोड़े शादी और Motherhood जैसे समाजिक स्टीरियोटाइप
बॉलीवुड एक्ट्रेस साक्षी तंवर ना सिर्फ अपने अभिनय के लिए, बल्कि अपनी सोच और हिम्मत के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने शादी और माँ बनने को लेकर समाज के बनाए seterotypes को तोड़कर एक नई मिसाल पेश की है।