Binge Watch करना है तो देखें ये 7 सीरीज

अगर आप भी वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए कंटेंट ढूंढ रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या देखा जाए तो आज हम आपको कुछ ऐसी सीरीज बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बिंज वॉच कर सकते हैं-

IC 814: The Kandahar Hijack

यह सीरीज सच्ची घटनाओं के उपर आधारित है। इस थ्रिलर सीरीज के 6 एपिसोड हैं। मुख्य भूमिका में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, दीया मिर्जा और अरविंद स्वामी दिखाई देंगे।

Emily In Paris

यह एक रोमांटिक टीवी ड्रामा है जिसके चार सीजन नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल हैं। आप उन्हें बिंज वॉच कर सकते हैं। इसका पांचवा सीजन भी जल्द ही रिलीज होगा।

Tribhuvan Mishra CA Topper

क्राइम और थ्रिलर के शौकीन इस सीरीज को जरूर देख सकते हैं। इसके साथ ही आपको डार्क कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। यह एक पुरष की कहानी है जिसे बैंकिंग जॉब में परेशानी के कारण सेक्स वर्कर का काम करना पड़ता है।

Khakee: The Bihar Chapter

यह क्राइम और थ्रिलर सीरीज सत्य घटनाओं पर आधारित है। इसमें आपको एक पुलिस ऑफिसर की जिंदगी को करीब से देखने का मौका मिलेगा।

A Suitable Boy

यह एक रोमांटिक टीवी ड्रामा सीरीज है जो एक किताब पर आधारित है। इस सीरीज में बंटवारे के बाद के भारत को दिखाया गया है।

CAT

इस मूवी में आपको राजनीति, क्राईम, ड्रामा और थ्रिलर सब कुछ देखने को मिलेगा। रनदीप हूडा ने इस सीरीज में बहुत ही अच्छा काम किया है।

Yeh Kaali Kaali Aankhein

यह सीरीज भारत के एक छोटे शहर की कहानी है जिसमें आपको भरपूर क्राइम देखने को मिलेगा।