2023 में कौन से Bollywood TV Shows ने जीता जनता का दिल?

इस साल ऐसे कई टीवी शोस छोटे पर्दे पर दिखाई दिए जिन्होंने फिर से एक बार दर्शकों को टीवी स्क्रीन्स के तरफ आकर्षित कियाI अपनी अनोखी कहानियां और अभिनय के माध्यम से 2023 में हमें कुछ अच्छे शोस देखने का मौका मिलाI (image credit- IMDb)

बरसातें- मौसम प्यार का (Sony TV)

बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर में बनी यह सीरियल शिवांगी जोशी एवं कुशल टंडन की खूबसूरत जोड़ी को दर्शाती है जिसके दर्शक दीवाने हो गए हैI न्यूज़ जगत की दुनिया में पनपती हुई इस लव स्टोरी उनकी खट्टी-मीठी तकरार और संघर्ष कहानी को काफी दिलचस्प बनाती हैI (image credit- IMDb)

काव्या- एक जज्बा एक जुनून (Sony TV )

शो में 'इमली' एवं 'बिग बॉस' जैसे प्लेटफार्म से ख्याति प्राप्त सुम्बुल तौकीर, काव्या का मुख्य किरदार निभाती है जो आईपीएस बनकर उन सभी की मदद करना चाहती है, पर्याप्त सुख सुविधा न होने के कारण जिनकी पुकार अनसुनी रह जाती हैI (image credit- Airtel Xstream)

वंशज (Sab TV)

स्वास्तिक प्रोडक्शंस के बैनर में बनी यह सीरियल महाभारत से काफी प्रभावित हैI सीरियल में युविका महाजन (अंजली तटरारी) अपने हक और अपने पिता के इज्जत के लिए अपने परिवार के विरुद्ध खड़ी होती है हजारों मुश्किलें के बावजूद भी युविका ने कभी हार नहीं मानीI (image credit- IMDb)

ध्रुवतारा समय सदी से परे (Sab TV)

यह शो न केवल आधुनिक युग में स्थित है बल्कि इसमें टाइम ट्रैवलिंग का कॉन्सेप्ट भी शामिल किया गया हैI जहां 17वीं सदी से तारा (रिया शर्मा) अपने भाई के उपचार के लिए 21वीं सदी के चिकित्सक ध्रुव (ईशान धवन) से मिलने आती हैI (image credit- IMDb)

कह दूं तुम्हें... (Star Plus)

कीर्ति (युक्ति कपूर) एक स्वतंत्र विचारों वाली नारी अपने बेटे के साथ इस पंचघनी शहर आती है जहां उसे हर रोज किसी न किसी रहस्य का सामना करना पड़ता हैI जिसके लिए वह सरकार (मुदित नायर) की मदद लेती है लेकिन क्या मदद करने वाला ही असल गुनहगार है? (image credit- IMDb)

बातें कुछ अनकही सी (Star Plus)

यह एक सिंपल स्टोरीलाइन पर आधारित है जो वंदना (सयाली सालूखे) के बारे में है जो अपने परिवार के पालन पोषण के लिए बहुत मेहनत करती है और इसी चक्कर में वह कहीं अपने आप को भी भूल गई हैI लेकिन कुणाल (मोहित मलिक) से मिलने उसके ज़िन्दगी में काफी बदलाव लाता हैI (image credit- Reelgood)