गणेश चतुर्थी पर इन बॉलीवुड सेलेब्स ने किया बप्पा का घर में स्वागत

गणपति जी का त्यौहार चल रहा है। सभी तरफ़ लोग बढ़े उत्साह से इन दिनों को मना रहे हैं। आइये जानते हैं इस दिन पर किन-किन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने घर पर गणपति जी का स्वागत किया।

Anushka Sharma

अनुष्का शर्मा ने भी गणपति जी का अपने घर में स्वागत किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ। इसके साथ उन्होंने विराट के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की। दोनों काफ़ी अच्छे लग रहे थे। (Image Credit:- NDTV)

Soha Ali Khan

सोहा अली खान ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने घर बप्पा को लाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की और लिखा- हम सब की ज़िंदगी में गणेश जी ख़ुशी और आनंद लेकर आए। सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ। गणपति बप्पा मोरिया। (Image Credit:-Hindustan Times)

Ananya Pandey

अन्नया पांडे ने भी बप्पा का घर पर हार्दिक स्वागत किया उन्होंने लिखा- बप्पा आपका घर पर स्वागत। इसके साथ अपने परिवार की और अपनी तस्वीरें बप्पा के साथ शेयर की। (Image Credit:- Moneycontrol)

Arpita khan

अर्पिता खान ने भी बप्पा का घर पर हार्दिक स्वागत किया उन्होंने लिखा- बप्पा आपका घर पर स्वागत। इसके साथ अपने परिवार की और अपनी तस्वीरें बप्पा के साथ शेयर की। (Image Credit:-Bollywood shahdis)

Shilpa Shetty Kundra

शिल्पा शेट्टी ने भी गणेश जी का स्वागत किया और उन्होंने अपने परिवार के साथ गणेश उत्सव को मनाया। इस मौक़े पर उन्होंने हल्के पीले रंग की साड़ी पहनी और अपने फैंस को शुभकामनाएँ दी। (Image Credit:-News 18)