Paris Olympics 2024 में ये सेलिब्रिटी हुए शामिल

इस बार का पेरिस ओलिंपिक अलग अंदाज में शुरू हुआ है। आइये जानते हैं कुछ सेलिब्रिटीज के बारे में जो इस इवेंट का हिस्सा बने हैं।

Nita Ambani

इंटरनेशनल ओलंपिक समिति मेंबर "नीता अंबानी" अपने पति के साथ पेरिस 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में दिखाई दीं।

Taapsee Pannu

"तापसी पन्नू" ने अपने इंस्टाग्राम पर पेरिस ओलंपिक की कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें वह भारत का झंडा फहराती हुई दिखाई दीं।

Chiranjeevi & Ram Charan

टॉलीवुड के सुपरस्टार "चिरंजीवी" अपनी फैमिली के साथ पेरिस ओलंपिक में एंजॉय करते हुए दिखाई दिए। उनके साथ RRR स्टार "राम चरण" भी थे।

PV Sindhu

बैडमिंटन प्लेयर "पीवी सिंधु" ने ओपनिंग सेरेमनी में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इन्होंने तेलुगू सिनेमा के स्टार चिरंजीवी और उनकी फैमिली ओलिंपिक विलेज का टूर भी करवाया।

Anant Ambani And Radhika Merchant

पेरिस ओलंपिक 2024 में विवाहित जोड़ी "अनंत अंबानी" और "राधिका मरचेंट" दिखाई दिए।

Ariana Grande

पेरिस ओलंपिक 2024 में "एरियाना ग्रांडे" ने ओपनिंग सेरिमनी में हिस्सा लिया और जिमनास्टिक प्रतियोगिता को भी एंजॉय किया।

Lady Gaga

"लेडी गागा" एक ऐसा नाम है जिन्हें पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने ओलंपिक ओपनिंग सेरिमनी के साथ ही जिमनास्टिक और स्विमिंग के इवेंट भी देखे।

Conclusion

इसके अलावा अन्य सेलिब्रिटीज भी पेरिस ओलंपिक का हिस्सा बनें और आने वाले समय में और सेलिब्रिटीज भी आपको दिखाई दे सकते हैं।