इस वीकेंड देखें कैटरीना कैफ की ये 8 फिल्में

कैटरीना कैफ आज यानी 16 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। इन्होंने 14 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर 2003 में 'बूम' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। आईए आज आपको उनके जन्मदिन पर 8 फिल्मों के बारे में बताते हैं- (Image Credit: IMDb)

Zindagi Na Milegi Dobara (2011)

2011 में रिलीज हुई इस मूवी के साथ सबके इमोशंस जुड़े हुए हैं। इसमें उन्होंने 'लैला' का किरदार निभाया था जो जिंदगी को खुलकर जीने वाले लड़की है।(Image Credit: IMDb)

Rajneeti (2010)

यह भी कैटरीना के करिअर की बा-कमाल फिल्मों में से एक है जिसमें इन्होंने 'इंदु' का किरदार निभाया है जो आगे जाकर एक शक्तिशाली नेता बनती हैं।(Image Credit: IMDb)

Phantom (2015)

यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसमें कैटरीना कैफ और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। कैफ ने इसमें नवाज़ मिस्त्री का रोल अदा किया है जो पूर्व R&AW; एजेंट है।(Image Credit: IMDb)

Tiger Zinda Hai (2017)

यह मूवी 'एक था टाइगर' का सीक्वल है जिसमें कैटरीना कैफ और सलमान खान एक साथ दिखाई देते हैं। इसमें आपको कैटरीना का एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा। (Image Credit: IMDb)

Bang Bang (2014)

यह एक एक्शन कॉमेडी मूवी है जिसमें कैटरीना कैफ के साथ ऋतिक रोशन दिखाई देते हैं। (Image Credit: IMDb)

Welcome (2007)

यह एक कॉमेडी मूवी है। इसके बहुत सारे Memes भी बने हैं।इसकी स्टार कास्ट में कैटरीना कैफ के साथ-साथ आपको अक्षय कुमार, अनिल कपूर और नाना पाटेकर आदि सितारे मिलेंगे।(Image Credit: IMDb)

Namastey London (2007)

इस मूवी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी दिखाई देती हैं। कैटरीना कैफ 'Jazz' का रोल प्ले किया था जिसकी परवरिश लंदन में हुई होती है और अपने पिता के साथ भारत आती है।(Image Credit: IMDb)

Dhoom 3 (2013)

इस एक्शन थ्रिलर मूवी में लीड रोल में आमिर खान और उनके साथ कैटरीना कैफ भी दिखाई देती हैं। इस मूवी में का 'कमली' गाना दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसकी कोरियोग्राफी बिल्कुल भी आसान नहीं थी। (Image Credit: IMDb)