इंडिपेंडेंट वूमेन के तौर पर जरूर सीखें ये ज़रूरी लाइफ स्किल्स

औरतों का आत्मनिर्भर बनना बहुत ज़रूरी है। आज के समय में खासकर उन्हें कई सारे काम स्वयं करने आने चाहिए और किसी के मदद का मोहताज नहीं रहना चाहिए। ऐसे में यह कुछ लाइफ़ स्किल्स सीखना बहुत ज़रूरी हो जाता है जो कि आत्मनिर्भर बनने में आपकी मदद करेंगे (Image Credit - Freepik)

फर्स्ट एड करना सीखना

औरतों के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि वह जाने कि फर्स्ट एड कैसे किया जाता है। यदि किसी भी आदमी को या उन्हें स्वयं चोट लगती है तो इमरजेंसी सिचुएशंस में फर्स्ट ऐड करना बहुत जरूरी होता है। (Image Credit - Pinterest)

ड्राइविंग करना

औरतों के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि उन्हें यह पता हो कि ड्राइव कैसे करते हैं। कहीं भी जाने आने के लिए उन्हें गाड़ी या फिर स्कूटी की जरूरत पड़ सकती है। तो वह आराम से ड्राइव करके कहीं भी आ जा पाएं। इमरजेंसी सिचुएशंस में भी ड्राइविंग बहुत जरूरी होती है। (Image Credit - Global Giving)

खाना बनाना

सर्वाइवल के लिए सबसे इंपोर्टेंट होता है खाना। किसी भी औरत को खाना बनाना जरूर आना चाहिए ताकि वह जब चाहे अपने लिए खाना बना पाए। इमरजेंसी सिचुएशंस में जहां वह बाहर से खाना ना मंगवा पाए ऐसे समय में एक औरत को खुद से खाना कैसे बनाते हैं यह जरूर आना चाहिए। (Image Credit - Cooking With Sapna)

बजट प्लानिंग करना

किसी भी औरत को फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होने के लिए बजट प्लानिंग कैसे करना है वह अच्छे तरीके से आना चाहिए। आपके इनकम, एक्सपेंस और ट्रांजैक्शंस का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए। और उसके हिसाब से ही अपने बजट की प्लानिंग करनी चाहिए। (Image Credit - Pinterest)

सेल्फ डिफेंस

किसी भी औरत के लिए यह बहुत जरूरी है कि उसे यह पता हो कि अपने आप को कैसे प्रोटेक्ट करना है। इसके लिए वह चाहे तो सेल्फ डिफेंस की क्लासेस ले सकती है या फिर बेसिक मूव्स जैसे कि एल्बो स्ट्राइक्स या फिर नी किक्स सीख सकती है जो कि आपकी सुरक्षा में मदद करेगी। (Image Credit - Pinterest)