शादी शुदा महिलाओं के लिए कुछ बेस्ट करियर ऑप्शन

शादी के बाद अक्सर महिलाओं के लिए काम करना कठिन हो जाता है कभी तो परमिशन नहीं मिलती तो कभी ऐसा होता है कि उन्हें घर के कामों से टाइम ही नहीं मिलता है कि वो कोई परमानेंट जॉब कर सकें। तो आइये जानते हैं घरेलू महिलाओं के लिए कुछ बेहतरीन करियर ऑप्शन-(Image Credit-Facebook)

फ़ूड ब्लॉगर

अगर आपको खाना बनाने का शौक है और आप इस काम में करियर भी बनाना चाहती हैं तो आप अपने बनाये हुए खाने से फ़ूड ब्लागिंग स्टार्ट कर सकती हैं यह एक बेहतर करियर आप्शन है।(Image Credit-Eat My News)

फिटनेस और वेलनेस कोचिंग

अगर आपकी शादी हो गई और आपको बाहर जा कर जॉब करने का ज्यादा समय नहीं है तो आप फिटनेस ट्रेनर, योगा टीचर या न्यूट्रीशनिस्ट बन सकती हैं।(Image Credit-Glofox)

कंटेंट राइटर

अगर आप बाहर जाना नहीं चाहती हैं और कुछ पैसे भी कमाना चाहती हैं या अपना करियार बनाना चाहती हैं और आपको लिखने में इंटरेस्ट है तो आप एक लेखक या कंटेंट राइटर के तौर पर अपना करियार बना सकती हैं और जो भी भाषा आपको आती हो उसमें कंटेंट लिख सकती हैं।(Image Credit-Careers360)

ऑनलाइन रिटेल या ई-कॉमर्स

ऑनलाइन स्टोर शुरू करना या Etsy या Amazon जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट बेचना एक बढ़िया और लाभदायक काम हो सकता है। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है और आप अच्छा पैसा भी कम सकती हैं।(Image Credit-Business Standard)

इवेंट प्लानिंग

इवेंट प्लानिंग एक फ्रीलांस या अंशकालिक काम है जिसे आराम से अपने समय अनुसार किया जा सकता है। जिससे आप अपना काम करने का समय और घंटे चुन सकती हैं।(Image Credit-JD Institutes)

कंटेंट बनाना और ब्लॉगिंग

अगर आपके पास लिखने, ग्राफिक डिज़ाइन करने या वीडियो बनाने का स्किल है। तो आप ब्लॉग, यूट्यूब या सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के लिए कंटेंट बना सकते हैं। इसे घर से आराम से किया जा सकता है।(Image Credit-Bhaskar)

ट्यूशन टीचर

शादी शुदा महिलाएं बिना किसी ज्यादा कोशिश के भी आराम से ट्यूशन पढ़ा सकती है यह एक बढ़िया करियर आप्शन है। खासकर अगर आपके पास किसी विशेष विषय में जानकारी है तो यह और भी अच्छा है।(Image Credit-Urban Pro)

रिमोट या फ्रीलांस काम

कई शादी शुदा महिलाएं ऐसी नौकरियां पसंद करती हैं जो लचीलेपन की पेशकश करती हैं। जैसे रिमोट वर्क या फ्रीलांसिंग। इससे उन्हें काम और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच अधिक आसानी से संतुलन बनाने में मदद मिलती है।(Image Credit-News18Hindi)