जॉब पर नोटिस में आने के लिए Introverts अपनाएं ये टिप्स
क्या आप भी इंट्रोवर्ट हैं और जॉब पर स्ट्रगल कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप भी अपनी जॉब पर नोटिस में आ सकते हैं-
क्या आप भी इंट्रोवर्ट हैं और जॉब पर स्ट्रगल कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप भी अपनी जॉब पर नोटिस में आ सकते हैं-
अगर आप इंट्रोवर्ट हैं और आपको अपने-आप को एक्सप्रेस करने में प्रॉब्लम होती है तो आप अपने काम के ज़रिए अपने सीनियर्स की नज़रों में आ सकते हो।
आप जो भी काम करते हो अपने सीनियर से उसकी फीडबैक ज़रूर लें। इससे आपको आईडिया होगा कि आप अपनेआप को इम्प्रूव कैसे करें और आपके बॉस को भी आपको जानने का मौका मिलेगा।
आप अपने कलीगस के साथ अच्छी बातचीत करें और उनके साथ अपना रिश्ता अच्छा रखने के लिए उनकी मदद करें और उनकी मदद भी लेते रहें।Good Relationship with Colleagues
अपने कैलिग्स और सीनियर्स के साथ किसी प्राइवेट और सेफ स्पेस में बातचीत करना और अपनी थॉट्स शेयर करने को इंटिमेट शेयरिंग कहते हैं, जिससे इंट्रोवर्ट्स को अपने वर्कप्लेस पर अच्छे रिलेशंस बनाने में मदद मिल सकती है।
इंट्रोवर्ट्स अक्सर अपने कम्फर्ट जोन में रहना पसंद करते हैं, लेकिन आपको अपना कम्फर्ट दायरा बड़ा कर लेना चाहिए।
आप अगर अपने आस-पास के लोगों, कैलिग्स और सीनियर्स से किसी भी काम को करने के लिए सलाह लेने लगेंगे तो आपके रिश्ते बनने में भी मदद होगी और आपके पास नए आइडियाज़ भी आयेंगे।
आपकी पिछली जॉब या स्टडी के दौरान अपने जो भी अवॉर्ड्स या रिकॉग्निशंस प्राप्त किए हैं उनके बारे में अपने आस-पास के लोगों में चर्चा करें, इससे लोगों को आपके बारे में जानने में आसानी होगी।
{{ primary_category.name }}