Advertisment

जानिए किस तरह बॉलीवुड सितारे अपने रेडियो शो के द्वारा जनता के करीब आ रहे हैं

author-image
Swati Bundela
New Update
जैसे ही आपने सोचा कि सोशल मीडिया आपके निजी जीवन में दखल अंदाज़ी कर रहा है तभी रेडियो, ज्यादा अंतरंग तरह से बाहर आया। ये कलाकारों से आपको ज्यादा करीब लाया, एक सिरे से। अभी कुछ ही दिन पहले करण जौहर और करीना कपूर ने अपने अपने रेडियो टॉक शुरू किए जिनके नाम कालिंग करण और व्हाट वीमेन वांट है। इनके पीछे पीछे जुड़ती हुई नई अभिनेत्री हैं विद्या बालन जोकि मार्च में अपना रेडियो टॉक शो शुरू करेंगी।

Advertisment


विद्या ने पहले ही अलग अलग रोल में रेडियो जॉकी का किरदार निभाया और इस बार वो अपनी इस कला को महिलाओं के साथ हुए शारीरिक हिंसा के खिलाफ इस्तेमाल करेंगी । इस रेडियो शो में वे दूसरे अभिनेता और अभिनेत्रियों की मदद से इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगी।



करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियां जो कि आम जनता से फिल्मों को छोड़ कर टच में नहीं हैं, उनके लिए व्हाट वीमेन वांट जैसा रेडियो शो एक ऐसा माद्यम बनके आया जिस से वे दूसरों से जुड़ पायी और दिल खोल के उनसे बात कर पाई। अनुपमा चोपड़ा से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले वो इसके बारे में नहीं सोचती थी पर जैसे ही सैफ ने सेक्रेड गेम्स नामक शो किया, उन्हें प्रोतसाहन मिला और उन्हें ये लगा कि ये समय अच्छे स्क्रिप्ट और टैलेंट का है।
Advertisment


करण जौहर ने प्यार के ऊपर अपना टॉक शो किया और करीना और विद्या अपना टॉक शो महिलाओं और उनके साथ किये गए जुल्म पर हैं।



करीना ने अपने टॉक शो में स्वरा भास्कर, सनी लियॉन और मलाइका अरोरा जैसी महिलाओं को बुलाके अपने शो में रौनक बढ़ाई। इन से बात करके उन्होंने कहा “मैंने इस सफ़र में बहुत कुछ पहचाना और महसूस किया। मैं एक ऐसे परिवार से आती हूँ जिसने मुझे इतना संभाल के रखा पर अब मुझे लगता है कि मुझ जैसी औरत के लिए ये भी ज़रूरी है कि मुझे एक आज़ाद स्त्री के रूप में जाना जाए नाकि सिर्फ तैमूर की माँ के रूप में”
Advertisment




उनके रेडियो शो का नाम अभी है “विद विद्या बालन, धुन बदल के तो देखो”। उन्हें शो शुरू होने जे पहले ही काफ़ी तारीफ़ मिल गयी थी जब उन्होंने एक पोलिटिकल एजेंडा को मना करदिया जिसमें ये दिखा रहे थे कि कैसे पैसा लेके पोलिटिकल पार्टी को जीता सकते हैं।



आशा है कि इसके साथ साथ ये रेडियो शो एक अच्छा संदेश दे और लोगो की ज़िंदगी में एक आशा की किरण बनके आये और दूसरी अभिनेत्रियों को प्रोत्साहित करें। जहाँ बॉलीवुड में हर अभिनेत्री एक दूसरे के ख़िलाफ़ रहती है, वहां आशा है कि ये अमन बनाये और सहानुभूति बढ़ाये।
एंटरटेनमेंट
Advertisment