Advertisment

महिला खिलाड़ियों की कहानी बड़े पर्दे पर

author-image
Swati Bundela
New Update
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के चाहने वाले एक ही सवाल पूछते थे कि क्या इस टेनिस स्टार के ऊपर कोई फिल्म बनने वाली है या नहीं और आज हमें पता लग गया कि सानिया मिर्जा के ऊपर एक फिल्म बनेगी -अब बात यह आती है कि इन्हें बड़े पर्दे पर कौन दर्शायेगा?

Advertisment


सानिया ने स्वयं यह खबर पक्का करते हुए बताया कि रोनी स्क्रूवाला यह फिल्म प्रोड्यूस करेंगे।मुम्बई मिरर से सानिया ने कहा,“ मैं बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं पर साथ साथ में बहुत डरी हुई भी हूं, ऐसा लग रहा है जैसे मेरे पेट में तितलियां उड़ रही हैं क्योंकि जब आप अपनी कहानी दुनिया को बताते हैं तो डर लगता है”



आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि “ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरी आत्मकथा लिखी जा रही थी वही कहानी बड़े पर्दे पर भी दर्शाई जाएगी ,मैं जानती हूं रोनी स्क्रूवाला इस कहानी को एक मजबूत तरीके से बड़े पर्दे पर दिखाएंगे और इनकी ये खासियत है कि यह लोगों की कहानियों को बहुत ही दमदार तरीके से दिखाते हैं। मैं बहुत ही ज्यादा उत्तेजित हूं कि मैं आरएसपीवी के साथ यह काम कर रही हूं और मैं इसके रिलीस होने का इंतज़ार कर रही हूं”
Advertisment




साइना नेहवाल
Advertisment




साइना नेहवाल पे बनाई जा रही फ़िल्म जिसमें श्रध्दा कपूर मेन लीड में हैं उसपे काम शुरू होगया है। श्रद्धा जो कि इस फिल्म में साइना का किरदार निभा रही है अभी ट्रेनिंग पर है जहां वह इस रोल को और साझा बनाने में लगी हुई हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर भी आई जहां पर लोगों को यह लगा कि श्रद्धा ने यह फिल्म छोड़ दी है पर कुछ दिन पहले टि्वटर से यह पता लगा ज़ी अनमोल गुप्ता कि साइना नेहवाल अब बन रही है।

Advertisment


पी वी सिंधु

Advertisment


सोनू सूद ने कुछ दिन पहले बोला कि वह ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु की जिंदगी पर एक बायोपिक बनाने जा रहे हैं। रोल के लिए दीपिका पादुकोण के बारे में सोचा गया है। सोनू सूद के अनुसार उनकी कहानी पढ़ उन्हें प्रेरणा मिली कि कैसे वह 50 किलोमीटर रोज़ घर से बैडमिंटन कैंप तक जाती थी।



डेक्कन हेराल्ड के अनुसार सोनू सूद ने कहा “ पीवी सिंधु के ऊपर बायोपिक बनाकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस होगा, वह एक ऐसी लड़की है जिन्होंने लाखों लोगों को प्रेरणा दी और उन्हें यह बताया कि लोग सिर्फ बड़ा सोच नहीं बल्कि कर भी सकते हैं,अपनी लगन के द्वारा। यह एक ऐसी कहानी है जिसके बारे में हर एक को पता होना चाहिए और इस से प्रेरणा लेनी चाहिए”
Advertisment




देबोराह हेरोल्ड
Advertisment




खबरों के अनुसार जैकेलिन फर्नांडिस मशहूर इंडियन साइकिलिस्ट देबोराह हेरोल्ड के ऊपर एक बायोपिक करने जा रही हैं। देबोराह 23 साल की साइकिलिस्ट है जोकि निकोबार आईलैंड्स से आई हैं और पहली भारतीय साइकिलिस्ट है जिन्होंने यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनल में भाग लिया। श्रीलंकन सुंदरता जकेलिन देबोरह का रोल निभएगीं जिन्होंने 2004 के सुनामी में एक पपूरा हफ़्ते पेड़ पर गुज़रा था। देबोराह ने अब तक बहुत सारे इंटरनेशनल मेडल जीते और अभी 2020 के ओलंपिक की तैयारी में लगी हुई हैं।



एक सोर्स के अनुसार “ जैकलिन स्क्रिप्ट से काफी खुश हैं और उन्होंने अपनी हामी भर दी है ।वह इस प्रेरणादाई कथा को दर्शाने के लिए बहुत उत्साहित है और यह फिल्म अगले साल आ सकती है”



मिताली राजpublive-image



मिताली राज जोकि भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान है, उन पर वायाकॉम एटीन मोशन पिक्चर्स ने उनकी जिंदगी पर एक बायोपिक बनाने की ठानी है और अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इस किरदार को निभाने की इच्छा जताई है। राज एक बहुत प्रेरणादाई खिलाड़ी है जो कि 2017 विमेंस वर्ल्ड कप के बाद घर घर में जानी जाती हैं और तब से इन्होंने बहुत ज्यादा नाम कमाया।



फ़िल्म के बारे में बात करते हुए मिताली ने कहा कि “मैं काफ़ी खुश हूँ कि मेरे ऊपर फ़िल्म बनने जा रही है और मैं आशा करती हूँ कि नौजवान लड़कियों को मेरी कहानी से प्रेरणा मिले और वो खेल में अपना फ्यूचर बनाये”



झूलन गोस्वामी



इस फ्रट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए इस कहानी में झूलन गोस्वामी की बायोपिक भी शामिल हो रही है। बंगाल की शेरनी की कहानी बहुत सारे लोगों को बड़े पर्दे पर दिखने वाली है।



झूलन के अनुसार “ मैंने अब तक आने वाले हर ऑफर को यह कहकर ठुकराया की मैंने अभी अपनी जिंदगी में कुछ हासिल नहीं किया है कि वो बाकी लोगों को प्रेरणा शायद ना दे पाए”



सुनन्ता दास जिन्होंने 2012 की बंगाली फ़िल्म आसचे बोचोर अबार होबे बनाई, उनके अनुसार इस फ़िल्म की शूटिंग चकदह से ले लॉर्ड्स तक होगी।“ मैं अभी किसी भी अभिनेत्री का नाम नहीं बता पाऊंगी पर आशा है कि ये कहानी कई लोगों को भाए”
एंटरटेनमेंट
Advertisment