Women Laws: 5 कानून जो हर प्रेग्नेंट महिला को पता होने चाहिए

प्रेग्नेंसी एक महिला के लिए लाइफ चेंजिंग मोमेंट होता है जिसमे कई खुशियाँ तो आती हैं और साथ ही उनकी रिस्पांसिबिलिटी भी काफी बढ़ जाती है। ऐसे में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बनाई गए कुछ कानून के बारे में उन्हे जरूर पता होना चाहिए। (Image Credit: Law Beat)

Antenatal Checkup Is Totally Free

महिलायें कोई भी तरह के प्रेग्नेंसी सर्विसेज मुफ़्त मे उठा सकती हैं और इसके लिए उन्हें कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं है। उनके लिए कोई भी चेकअप हो, यहां तक ​​कि सिजेरियन सेक्शन डिलीवरी भी मुफ़्त है, साथ ही जरूरत पड़ने पर रक्त की व्यवस्था के लिए भी कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं है। (Image Credit: First Cry Parenting)

Entitled to cash payments

महिलायें सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं और कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल्स मे बच्चों को जन्म देने के बाद ही पैसे का भुगतान कर सकती हैं। (Image Credit: Tax Scan)

Free transport service available

महिलाओं के लिए अस्पताल में खाने की सुविधा के साथ आने जाने की सुविधा भी मुफ़्त है। (Image Credit: The Indian Express)

Benefits extended till child turns 1

अब नवजात शिशु 1 साल होने तक कई मुफ़्त के लाभ उठा सकते हैं। बीमार शिशु के लिए मुफ़्त इलाज, मुफ़्त दवाई और यह तक की मुफ़्त में अस्पताल तक ले जाना और वापस घर तक छोड़ना सब मुफ़्त रहेगा। (Image Credit: Parents)

Government has agreed to extend maternity leave

जो महिला काम करती है वह 12 सप्ताह की paid leave की हकदार है। सरकार अब इन्हीं महिलाओं के लिए 26 सप्ताह की leave बढ़ा दी है। (Image Credit: Live Law)