Women Laws: 5 कानून जो हर माँ को अपनी बेटी को बताने चाहिए

हर इंसान को उनके अधिकार के बारे में जानना जरूरी है। महिलाओं के लिए भी कई कानून बने हैं जिनके बारे में उनको पता होना चाहिए जिससे वह उनका लाभ उठा सकें। एक माँ को अपनी बेटियों को ऐसे कानून के बारे मे जरूर बताना चाहिए।(Image Credit: India Legal)

Right to Education

Article 21-A के अनुसार 6 से 14 साल के हर बच्चों के लिए मुफ़्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है। (Image Credit: iPleaders)

Right to work

हर महिला को काम करने का अधिकार है और अपने हिसाब से व्यापार चुन सकती हैं। वह सामान्य काम के लिए सामान्य वेतन की भी हकदार हैं। (Image Credit: Feminism in India)

Property rights

महिला कोई भी संपत्ति की हकदार है जो उनके नाम की गई है या उपहार मे मिली हो। वह उन्हें बिक्री कर सकती है या किसी को उपहार दे सकती हैं जैसा वह उचित समझे वह ऐसे निर्णय लेने की हकदार हैं। (Image Credit: Legal Era)

Free legal services

Article 39A के अनुसार महिला मुफ़्त कानूनी सहायता प्राप्त करने की अधिकार हैं। (Image Credit: India Filings)

Right to vote

महिलाओ को वोट देने का पूरा अधिकार है जिससे वह सही इंसान को वोट देने का निर्णय कर सकती हैं और समाज मे बदलाव ला सकती हैं। (Image Credit: BBC)