Advertisment

जानिए Monsoon Skincare के ये 5 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
मानसून में वातावरण की ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है जिस कारण हमारे स्किन पे अलग-अलग तरह की समस्या हो सकती है। विशेष कर जिनकी स्किन टाइप ऑयली या कंबाइंड है उनके लिए परेशानी और भी बढ़ जाती है। ह्यूमिडिटी के कारण हमारे स्किन पर एक्ने ब्रेकआउट्स हो सकता है। सिर्फ यही नहीं बढ़ते पसीने से आपकी स्किन आस-पास के पॉल्यूशन को खींच लेती है जिस कारण आपके पोर्स क्लोग हो सकते हैं। ऐसे में मानसून स्किनकेयर परेशनियां और भी ज़्यादा बढ़ जाती है। जानिए मानसून में स्किनकेयर के ये 5 टिप्स:

Advertisment

1. अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें



अपने स्किन के पोर्स को अनक्लोग करने के लिए और स्किन में मौजूद डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए ये बहुत ज़रूरी है की हम अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें। अपने एक्सफोलिएशन के लिए आप घर में उपलब्ध चीज़ें जैसे की कफ, पपीता, योगहर्ट और बेकिंग सोडा को यूज़ कर सकते हैं। इससे आपके डेड स्किन सेल्स भी रिमूव होंगे और साथ में नए स्किन सेल्स के ग्रोथ में भी मदद मिलेगी।

Advertisment

2. क्लीनिंग करते रहें



मानसून के सीजन में विशेष कर अपनी स्किन की क्लीनिंग करते रहना बहुत ज़रूरी है। अगर हो सके तो दिन में कम से कम तीन बार क्लीनिंग करें जिस कारण आप एक्स्ट्रा डर्ट और फंगल इन्फेक्शन से बच पाएंगे। आप क्लीनिंग के लिए चाहें तो गुलाबजल, निम्बू या एप्पल साइडर विनेगर भी यूज़ कर सकते हैं।

Advertisment

3. अपनी स्किन को टोन करें



अपने स्किन पोर्स को खुला छोड़ देने से उनमें फिर से गन्दगी जम सकती है। ये गन्दगी आपको एक्ने ब्रेकआउट्स दे सकती है। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है की आप अपनी स्किन को टोन करें। इसके लिए आप चाहे तो नेचुरल टोनर्स जैसे की निम्बू या गुलाबजल को यूज़ कर सकती हैं। इसके अलावा आप मार्किट से भी कोई अपनी पसंद का फेसिअल टोनर खरीद सकती हैं।
Advertisment


4. बॉडी को हाइड्रेटेड रखें



Advertisment
मानसून के सीजन में ह्यूमिडिटी आपको बहुत परेशान कर सकती है। इसलिए अपने स्किन को एक्ने ब्रेकआउट्स से बचाने के लिए ये बहुत ज़रूरी है की हम अपनी बॉडी को बराबर हाइड्रेटेड रखें। ढेर सारा पानी पीने से आपके शरीर में मौजूद सारे टॉक्सिन्स बाहर चले जाएंगे और आपकी स्किन फ्रेश फील करेगी।

5. मेक-अप को अवॉयड करें



मानसून सीजन में मेक-अप के कारण आपके पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं। इसलिए जितना हो सके इस समय मेक-अप को अवॉयड करें। यदि आपको मेक-अप लगाना ही पड़े तो इस बात का ध्यान रखियेगा की सोने से पहले आप मेक-अप हटा कर अपने चेहरे को साफ़ कर लें।
सेहत
Advertisment